नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े क्रिकेट त्योहार की शुरूआत हो चुकी है. जी हां हम बात करे रहे हैं आईपीएल यानी की इंडियन प्रीमियर लीग 2019 की. क्रिकेट का ये महासंग्राम मई तक चलेगा और ऐसे में फैंस एक भी ऐसा मैच मिस नहीं करना चाहेंगे जिससे उन्हें बाद में पछतावा हो. वहीं कई फैंस ऐसे भी है जो स्कोर, मैदान और खिलाड़ियों के बारे में जानने की रूची रखते हैं.


इसी को देखते हुए गूगल असिस्टेंट आपकी मदद के लिए तैयार है जहां आप आसानी से इन सब चीजों की जानकारी पा सकते हैं. वर्चुअल असिस्टेंट की मदद से क्रिकेट लवर्स आईपीएल मैच पर पूरी अपडेट रख सकते हैं. इसकी मदद से यूजर्स लाइव आईपीएल स्कोर, अपकमिंग आईपीएल मैच या अपने फेवरेट खिलाड़ी के बारे में जानकारी पा सकते हैं. यूजर्स को बस सवाल पूछने होंगे जहां गूगल असिस्टेंट आपको जवाब देगा.


जैसे- गूगल आप मुझे बताएं कि आज किसका मैच है?


टीम के खिलाड़ियों की सूची दें?


कौन से मैदान पर मैच खेला जाएगा?


वहीं अगर आपको कुछ अलग सवाल पूछना है तो गूगल उसका भी आपको जवाब देगा जैसे, गूगल इस साल आईपीएल में कौन सी टीम जीतेगी? क्या आपको हेलीकॉप्टर शॉट पसंद है? बैटिंग बॉलिंग में से आपको क्या पसंद है?


बता दें मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में गूगल ने गूगल असिस्टेंट के लिए चार नए भारतीय भाषाओं के लिए सपोर्ट की बात कही थी. कंपनी ने इसी को देखते हुए गुजराती, कन्नड़ और ऊर्दू और मलयालम को जोड़ा. वहीं कंपनी ने यजूर्स के लिए ये भी काफी आसान कर दिया जिससे वो एक भाषा से दूसरे भाषा में स्विच कर सकते हैं.