नई दिल्ली: एमेजन समर सेल का आयोजन कर रहा है जहां कई गैजेट और दूसरी चीजों पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसी को देखते हुए आईफोन के दीवानों के लिए अच्छी खबर है. इस सेल के दौरान आईफोन X की कीमत में भारी कटौती की गई है. क्यूपर्टिनों जाएंट ने अपने 10वीं सालगिरह पर आईफोन X को 91,990 रूपये की कीमत पर लॉन्च किया था लेकिन अब फोन की कीमत सिर्फ 69,999 रूपये हो गई है.


आईफोन X के टॉप वेरिएंट यानी की 256GB स्टोरेज की कीमत 1,01,99 रूपये है जबकि ओरिजिनल कीमत इसकी 1,06,900 रूपये है. आईफोन X पहला स्मार्टफोन है जो नॉच डिस्प्ले के साथ आया था. एमेजन समर सेल के दौरान आईफोन X की कीमत में 21,900 रूपये का डिस्काउंट दिया गया है. दूसरे ऑफर्स की अगर बात करें तो फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्श, 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट और एसबीआई डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स 1500 रूपये का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं.


वहीं स्विगी, बुक मॉय शो, नेटमेड्स और एमेजन पर 2400 रूपये का कैशबैक मिल रहा है. बता दें कि ये ऑफर सिर्फ आजभर के लिए ही है.