Apple की इस सीरीज का आईफोन लवर्स को लंबे समय से इंतजार है. अब ये इंतजार खत्म होने वाला है. ऐप्पल (Apple) ने अपने बहुप्रतीक्षित सीरीज आईफोन 12 (iPhone 12) को लॉन्च करने की तारीख का ऐलान कर दिया है. कंपनी 13 अक्टूबर को स्पेशल इवेंट में लॉन्च करेगी. वहीं लॉन्च से पहले इस सीरीज की कीमत का खुलासा हुआ है.


4 मॉडल होंगे लॉन्च
Apple अपने इवेंट में iPhone 12 सीरीज के चार स्मार्टफोन लॉन्च करेगा. इसमें iPhone 12 Mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max शामिल हैं. इन सभी डिवाइसेज को ऐपल 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया जाएगा.


ये हो सकती है कीमत
लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 12 mini का स्क्रीन साइज 5.1 इंच होगा और इसकी कीमत करीब 699 डॉलर यानी 51,000 रुपये तक हो सकती है. इसके अलावा 6.1 इंच डिस्प्ले वाला iPhone 12 यूएस में 799 डॉलर यानी करीब 58,300 रुपये तय की जा सकती है. इन दोनों स्मार्टफोन्स में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. अगर स्टोरेज की बात करें तो इसमें 64GB से 256GB तक स्टोरेज मिल सकती है.


इनकी ये हो सकती है कीमत
वहीं iPhone 12 Pro का डिस्प्ले 6.1 इंच का होगा और फोन की शुरुआती कीमत 999 डॉलर यानी करीब 73,000 रुपये हो सकती है. इनके अलावा iPhone 12 Pro Max का डिस्प्ले 6.7 इंच का होगा और इसकी शुरुआती कीमत 1099 डॉलर यानी करीब 80,000 रुपये रखी जा सकती है. इस इवेंट में कंपनी MagSafe वायरलेस चार्जर भी मार्केट में उतार सकती है. हालांकि कंपनी की तरफ आधिकारिक रूप से अभी इन स्मार्टफोन्स की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है.


ये भी पढ़ें


iPhone 12 के लॉन्च का इंतेजार खत्म, 13 अक्टूबर की तारीख तय, और हां! चार्जर नहीं मिलेगा?

Apple iPhone 12 सीरीज इस तारीख को होगा लॉन्च!