नई दिल्ली: यूट्यूब के ब्रेक फीचर के लॉन्च होने के बाद इंस्टाग्राम भी कुछ इसी तरह का फीचर लेकर आ रहा है. इस फीचर से एक तरफ जहां लोगों का समय बच पाएगा तो वहीं ये प्लेटफॉर्म आपको इस बात की भी जानकारी देगा कि आपने इस प्लेटफॉर्म पर एक दिन में कितने घंटे गुजारे.
टेक क्रंच की एक रिपोर्ट के अनुसार इंस्टाग्राम के एंड्रॉयड एप में इस फीचर को आप जल्द ही पा सकते हैं.
हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ये प्लेटफॉर्म आपको घंटे, दिन, हफ्ते या महीने के हिसाब से समय दिखाएगा या फिर किसी और तरीके से. इंस्टाग्राम ने ग्राहकों के बेहतर अनुभव के लिए उनके यूसेज पर नजर रखना शुरू कर दिया है.
छुपे हुए कोड के अनुसार इंस्टाग्राम जल्द ही इमोजी बार का फीचर भी लाने वाले है जहां यूजर सिर्फ एक टैप की मदद से अपना मनचाहा इमोजी तुरंत भेज सकते हैं.
इंस्टाग्राम ने पिछले हफ्ते बिजनेस के लिए एक नए फीचर का ऐलान किया था. इसमें कहा गया था कि अब यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डायरेक्ट चीजों को खरीद सकते हैं. फेसबुक अधिकृत प्लेटफॉर्म ने कहा था कि वो जल्द ही बिजनेस वाले लोगों के लिए एक सिमप्लीफाइड इंबॉक्स भी लेकर आ रहा है जिसकी मदद से यूजर्स तुरंत किसी को रिप्लाई कर पाएंगे. हालांकि इस फीचर में और कई तरह के नए चीजों का इस्तेमाल किया गया है जैसे न्यू एक्शन बटन जिसकी मदद से नए कस्टमर्स को अपने साथ जोड़ने में मदद मिलेगी.
कंपनी ने कहा कि वो जल्द ही इस तरह के कई नए प्रोडक्ट्स लेकर आ रहा है जिससे लोगों को इस प्लेटफॉर्म पर अपने बिजनेस को चलाने में मदद मिलेगी. तो वहीं नए कस्टमर्स को जोड़ने में भी. इंस्टाग्राम ने कहा कि रोजाना उसके प्लेटफॉर्म पर करीब 200 मिलियन लोग इंस्टाग्राम पर आते हैं.