Infinix InBook X1 Neo Specifications: इनफिनिक्स ने एक नया लैपटॉप Infinix InBook X1 Neo को भारत में लॉन्च किया है. अगर आप स्टूडेंट हैं और बजट में अच्छे फीचर्स वाले लैपटॉप की तलाश में हैं, तो ये आपके लिए सही ऑप्शन हो सकता है. Infinix InBook X1 को खासतौर पर स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किया गया है. इस लैपटॉप में इंटेल(Intel) का लेटेस्ट प्रोसेसर दिया गया है.  लैपटॉप में 14 इंच की फुल एचडी IPS डिस्प्ले मिलती है. इस लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी हम आपको बताने वाले हैं.


स्टूडेंट के लिए किया गया है डिजाइन


स्टूडेंट होने का मतलब कई सारे प्रोजेक्ट, प्रेजेंटेशन और घंटों लैपटॉप पर काम करना होता है.  ऐसे में लैपटॉप की कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें दो USB 3.0 पोर्ट, दो USB Type-C पोर्ट, HDMI 1.4 पोर्ट और Bluetooth v5.1 हैं.  इसमें वीडियो कॉल के लिए HD वेबकैम और DTS के लिए दो माइक्रो फोन भी दिए गए हैं.  इस लैपटॉप में 50Wh की बैटरी है, जो USB Type-C पोर्ट की मदद से 45W की फास्ट चार्जिंग करती है. कंपनी की मानें, तो इसको एक बार की चार्जिंग में 11 घंटे तक चलाया जा सकता है मतलब स्टूडेंट्स आराम से इसपर घंटों काम कर सकते हैं. 


Infinix InBook X1 Neo के फीचर्स 


Infinix InBook X1 Neo लैपटॉप में 14 इंच की फुल एचडी IPS डिस्प्ले है, जो (1,080x1,920 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 300 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है. यह लैपटॉप विंडोज 11(Windows 11) पर चलता है. इस लैपटॉप में Intel Celeron Quadcore N5100 प्रोसेसर दिया गया है.  Infinix InBook X1 Neo में 8 जीबी की LPDDR4X रैम के साथ 256 जीबी की SSD स्टोरेज मिलती है.  साथ ही, इस लैपटॉप में  इंटीग्रेटेड इंटेल अल्ट्रा एचडी(Intel Ultra HD) ग्राफिक्स भी मिलता है.  


Infinix InBook X1 Neo की कीमत


Infinix InBook X1 Neo के 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 24,990 रुपये है. वहीं,  इस लैपटॉप को 21 जुलाई दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट(Flipkart) से खरीदा जा सकता है.


यह भी पढ़ें-


Samsung Blue Fest 2.0 सेल का उठाएं फायदा! स्मार्ट टीवी, फ्रिज और अन्य उपकरणों पर मिल रही भारी छूट


iQOO 10 Series: आज लॉन्च होंगे iQOO 10 Pro और iQOO 10, लॉन्च से पहले ही लीक हुए स्पेसिफिकेशंस