नई दिल्ली: ई-कॉमर्स प्लेटफार्म एमेजन पर ब्लैक फ्राइडे और साइबर मंडे सेल्स के दौरान विश्व के खरीदरों को लुभाने के लिए करीब 37,000 भारतीय विक्रेता 12 करोड़ उत्पादों की पेशकश करेंगे. कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. अमेरिका की ई-टेलर की भारतीय इकाई ने यहां एक बयान में कहा, "'एमेजन ग्लोबल बिक्री कार्यक्रम' के तहत भारतीय एक्सपोर्टर दुनिया भर के ग्राहकों के लिए 12 करोड़ से ज्यादा 'मेड इन इंडिया' उत्पादों की पेशकश करते हैं."
भारत से इन विक्रेताओं के जरिए निर्यात किए जानेवाले उत्पादों में इलेक्ट्रॉनिक्स, एक्सेसरीज, कुकवेयर, क्लोदिंग, टॉयज, होम डेकोर, आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स शामिल हैं. अमेरिका में थैक्सगिविंग के एक दिन बाद को ब्लैक फ्राइडे कहते हैं, जो 23 नवंबर को है. इस दिन पूरे अमेरिका में ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर बड़े पैमाने पर सेल लगाते हैं.
वहीं, साइबर मंडे सेल 26 नवंबर को लगाया जाएगा, जो अमेरिका में ऑनलाइन रिटेलर्स द्वारा लगाया जाता है. इस दिन भी खरीदारों को लुभाने के लिए भारी मात्रा में डिस्काउंट दिया जाता है. बयान में कहा गया कि 'ग्लोबल बिक्री कार्यक्रम' के तहत एमेजन भारतीय निर्यातकों को दुनिया भर में अपने उत्पाद बेचने में सक्षम बनाता है.
पिछले साल साइबर मंडे सेल 29 नवंबर को लगाया था और एमेजन ने इस दिन दुनिया भर में सबसे अधिक बिक्री की थी और खरीदारों ने कुल 14 करोड़ सामानों की खरीदारी की, जिसमें दुनियाभर के छोटे व्यावसायियों के सामान भी शामिल थे.