नई दिल्लीः आईडिया सेल्यूलर ने अपने VoLTE (वॉयस ओवर एलटीई) भारत में आम यूजर्स के लिए शुरु कर दिया है. ये सेवाल आज यानी दो मई से शुरु की जा रही है जो अभी छह सर्किलों के यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी. आने वाले हफ्तों में इसे देश के बाकी राज्यों में भी शुरु किया जाएगा. आईडिया अपनी इस नई सर्विस के लॉन्च मौके पर सब्सक्राइबर्स को 10 जीबी फ्री डेटा दे रहा है. सब्सक्राइबर्स पहली VoLTE कॉल करके फ्री डेटा पा सकते हैं.


इस सेवा के ऑफिशियल लॉन्च के साथ ही आईडिया देश की चौथी टेलीकॉम कंपनी बन गई है जो अपने ग्राहकों को VoLTE सेवा दे रही है. साल 2016 में जियो के लॉन्च के वक्त वह अकेली कंपनी थी जो VoLTE सुविधा ग्राहकों को देती थी. जियो को इसका जबरदस्त फायदा भी हुआ. जियो के बाद एयरटेल ने VoLTE सर्विस शुरु की थी.


किन-किन राज्यों में आया है VoLTE
आईडिया ने अपने पहले फेज में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गोवा, गुजरात, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़ औऱ तेलंगाना में VoLTE सर्विस शुरु की है. पहली VoLTE कॉल पर यूजर्स को फ्री 10 जीबी डेटा मिलेगा. ये डेटा कॉल के बाद 48 घंटे के अंदर मिल जाएगा. VoLTE कॉल के लिए यूजर के मौजूदा टैरिफ प्लान के मुताबिक ही पैसे लिए जाएंगे.