नई दिल्लीः चीन की स्मार्टफोन कंपनी हुआवे ने भारत में अपना नया प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन P20 प्रो और P20 लाइट लॉन्च कर दिया. ये दोनों ही स्मार्टफोन एमेजन एक्सक्लूसिव होंगे. P20 सीरीज के स्मार्टफोन लेसिका लेंस और AI कैमरा के साथ आते हैं. P20 प्रो में तीन रियर कैमरा दिया गया है वहीं P20 लाइट में डुअल रियर कैमरा दिया गया है.



P20 लाइट और P20 प्रो की कीमत
हुआवे P20 प्रो की कीमत 64,999 रुपये रखी गई है वहीं P20 लाइट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. दोनों ही स्मार्टफोन एमेजन एक्सक्लूसिव है जो 3 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. हुआवे P20 प्रो ग्रेफाइट ब्लैक, मिडनाइट ब्लू कलर में उपलब्ध होगा. वहीं P20 लाइट मिडनाइट ब्लैक, केलिन ब्लू में उपलब्ध होगा.




P20 Pro के स्पेसिफिकेशन


P20 प्रो में 6.1 इंच की स्क्रीन दी गई है. स्मार्टफोन में ऊपर की ओर नॉच दिया गया है जो आईफोन X का लुक देता है. इसमें हेडफोन जैक नहीं दिए गए हैं और रियर बॉडी पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसमें 19:9 का आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है. डिस्प्ले की रिजॉल्यूशन 1080x2240 पिक्सल दी गई है.



प्रोसेसर की बात करें तो इन फ्लैगशिप में हुआवे की Kirin 970 प्रोसेसर चिप, 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है. P20 प्रो IP67 सर्टिफाइड है जिसका मतलब है कि ये वॉटर-डस्ट रेसिस्टेंट होगा. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड कंपनी ने यूआई EMUI 8.1 पर काम करता है.


कैमरा फ्रंट की बात करें तो P20 प्रो में तीन रियर कैमरा दिए गए हैं. इसमें 40 मेगापिक्सल का RGB सेंसर लेंस और 20 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस दिया गया है. इसके अलावा P20 प्रो में 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी दिया गया है. ये तीन रियर कैमरा के साथ आता है. फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का दिया गया है. ये स्मार्टफोन सुपर स्लो मोशन में वीडियो शूट कर सकते हैं.



P20 प्रो को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है. इन दोनों स्मार्टफोन की सीधी टक्कर आईफोन X, गैलेक्सी S9+ और गूगल पिक्सल स्मार्टफोन से होगी.



P20 Lite के स्पेसिफिकेशन


हुआवे P20 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ओरियो 8.0 दिया गया है जो कंपनी के यूजर इंटरफेज EMUI 8.0 पर चलता है. इसमें 5.84 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 1080x2280 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है. फुल व्यू डिस्पले वाल इस स्मार्टफोन में 19:9 का ऑस्पेक्ट रेशियो दिया गया है.


प्रोसेसर की बात करें तो इसमें कंपनी का हाईसिलिकन किरिन 659 SoC चिप दिया गया है जो 4 जीबी की रैम के साथ आता है. इंटरनल मैमोरी 64 जीबी है जिसे बढ़ाकर 256 जीबी किया जा सकता है.



कैमरा की बात करें तो इसमें 16MP+2MP के कॉम्बिनेशन के साथ डुअल रियर कैमरा दिया गया है वहीं फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का दिया गया है. इसका फ्रंट कैमरा एपल के एनइमोजी और सैमसंग के एआर इमोजी की तर्ज पर एआर-स्टीकर सपोर्ट करता है. इसमें 3D फेस रिकॉग्निशन सपोर्ट करता है. साथ ही इसमें 3000mAh की बैटरी स्मार्टफोन को पावर देने के लिए किया गया है.