नई दिल्ली: सैमसंग ने इस महीने स्मार्टफोन इंडस्ट्री को काफी कुछ नया दिया है जिसमें सबसे पहले था फोल्डेबल स्मार्टफोन का एलान तो वहीं दूसरा था इंफिनिटी O डिस्प्ले और आखिर में दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन जो 4 रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ था. लेकिन लगता है अब हुवावे सैमसंग को उसी के खेल में मात देने को पूरी तरह से तैयार है. चीनी टेक फर्म भी अब इंफिनिटी O डिस्प्ले पर काम कर रही है.

हालांकि डिवाइस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं आई है लेकिन एक टीजर इमेज के जरिए हुवावे ने ये खुलासा किया है कि वो इंफिनिटी O डिस्प्ले लेकर आ सकता है. हालांकि सैमसंग की तरफ से अभी ये जानकारी नहीं आई है कि वो कब इंफिनिटी O डिस्प्ले वाला फोन लॉन्च करने वाला है.

ऐसे समय में जब टीजर इमेज आउट हो चुका है तो ये समझना सही होगा कि कंपनी इस इस डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन बना चुकी है. बता दें कि स्मार्टफोन को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा. खैर ये तो नॉच स्क्रीन के लिए है लेकिन हुवावे स्मार्टफोन मार्केट में जल्द ही अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकता है. इस मामले में सैमसंग पहले ही ये एलान कर चुका है कि वो अगले साल यानी की मार्च के महीने तक फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है. बता दें कि इस मामले में हुवावे मेट 20 प्रो पहले ही सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को टक्कर दे रहा है.

कंपनी आज ही भारत में अपना सबसे महंगा फोन यानी की मेट 20 प्रो का पोर्शे एडिशन लॉन्च करने वाली है.