नई दिल्ली: इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हॉट्सएप ने हाल ही में अपना मोस्ट अवेटेड और नया फीचर लॉन्च किया है. फीचर को एंड्रॉयड और iOS के लिए लॉन्च किया गया है. नए फीचर की मदद से अब यूजर्स चैट के दौरान स्टीकर्स भेज सकते हैं. लेटेस्ट फीचर लेटेस्ट अपडेट के साथ आता है. हालांकि कंपनी यूजर्स के लिए स्टीकर स्टोर भी लेकर आई है जहां से यूजर्स कई सारे स्टीकर डाउनलोड कर सकते हैं. इस फीचर की मदद से यूजर्स पहले से डाउनलोड किए गए स्टीकर को हटा सकते हैं तो वहीं नए स्टीकर्स को डाउनलोड कर सकते हैं.


तो अगर आप ये सोच रहें हैं कि इस फीचर का कैसे इस्तेमाल करें तो ये ये रहें कुछ स्टेप्स:


क्या जरूरी




  • WhatsApp वर्जन 2.18 और उससे ऊपर

  • इंटरनेट कनेक्श काम करना चाहिए


स्टेप्स




  • सबसे पहले अपने फोन या वेब पर व्हॉट्सएप खोलें

  • इसके बाद कांटैक्ट को सेलेक्ट करें जिसे आप स्टीकर भेजना चाहते हैं.

  • अब स्माइली आइकन पर क्लिक करें

  • इसके बाद आपके पास तीन ऑप्शन दिखेंगे पहले स्माइली, फिर जिफ और फिर स्टीकर आइकन

  • अब स्टीकर आइकन में से अपने मन पसंदीदा स्टीकर्स को चुन कर अपने दोस्तों को भेजें


कैसे करें डाउनलोड




  • व्हॉट्सएप खोलें और कांटैक्ट को सेलेक्ट करें

  • स्टीकर्स पर क्लिक कर '+' आइकन को दबाएं

  • कौन सा स्टीकर पैक डाउनलोड करना चाहते हैं उसे चुनें

  • अब डाउनलोड पर क्लिक करें.

  • डिलीट करने के लिए डिलीट बटन पर क्लिक करें.


नोट: एपल यूजर्स टेक्स्ट बॉक्स के राइट कॉर्नर से स्टीकर बॉक्स को चुन सकते हैं.


व्हॉट्सएप स्टीकर स्टोर में फिलहाल 13 स्टीकर के सेट हैं जिसमें पहले से Cuppym Salty, Komo, Bibimbap Friends, Unchi और Rollie, Shiba inu, The maladroits, koko, hatcj, fearless अन्य शामिल हैं.