नई दिल्ली: ट्विटर, फेसबुक और स्नैपचैट कुछ ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स हैं जहां से आप आसानी से अपने अकाउंट को लॉग आउट कर सकते हैं तो वहीं कुछ समय के लिए अपने आप को वक्त दे सकते हैं. लेकिन व्हॉट्सएप में ऐसा कुछ नहीं बल्कि आपको हमेशा नोटिफिकेशन आते ही हैं. वहीं ये भी मुमकिन नहीं कि जब आप चाहें तो अकाउंट डिलीट कर थोड़ा ब्रेक ले लें तो वहीं दोबारा एप को इंस्टॉल कर लें.

चाहे आपने ब्लू टिक को स्विच ऑफ कर रखा हो या नहीं लेकिन सेंडर को हमेशा इस बात का पता चल ही जाता है कि आपने उसका मैसेज पढ़ा या नहीं. ऐसा तब होता है जब आप अचानक से व्हॉट्सएप खोलते हैं और तभी आपका कांटैक्ट ऑनलाइन हो तो सबकुछ पता चल जाता है. फिलहाल अभी कोई भी ऐसा फीचर नहीं है जिससे आप व्हॉट्सएप को कुछ समय के लिए सायलेंट कर सके. लेकिन आज हम आपको जो तरीका बताने जा रहें हैं उससे आपको जरूर मदद मिल सकती है.

जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि व्हॉट्सएप को फायरवेल एप जैसे Mobiwol या NoRoot Firewall जैसे एप्स डाउनलोड कर सकते हैं. इन एप्स को आप अपने एंड्रॉयड पर डाउनलोड कर सकते हैं. इन एप्स की मदद से आप उन एप्स के इंटरनेट कनेक्शन को रोक सकते हैं जिनके नोटिफिकेशन आपको नहीं चाहिए. लेकिन इसके लिए आपको अपने डिवाइस को सबसे पहले रुट करना होगा. लेकिन ये दो एप्स ऐसे हैं जहां आपको अपने फोन को रुट करने की जरूरत नहीं है.

तो चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे तीन स्टेप्स में व्हॉट्सएप से गायब हो सकते हैं वो भी बिना अपने फोन का सायलेंट किए बिना.

1. सबसे पहले व्हॉट्सएप ट्यून को बंद करें

हालांकि यहां ऐसा कोई ऑप्शन नहीं है जहां आप व्हॉट्सएप के टोन को बंद कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना खुद का रिंगटोन बनाना होगा. इसका सबसे आसाना तरीका है 2 सेकेंड के लिए चुप रहें और उसे रिकॉर्ड कर लें और अपने फोन में उसे सेव कर लें. इसके बाद WhatsApp>>Settings>>Notifications खोलें और फिर सायलेंट रिंगटोन में जाकर अपने 2 सेकेंड वाले रिंगटोन को सेलेक्ट कर लें.

2. नोटिफिकेशन को व्हॉट्सएप आइकन और डॉट के रुप में हटाना

सबसे पहले फोन सेटिंग्स में जाएं इसके बाद Android settings) >> Apps>> Open list of Apps> Select Whatsapp>> और फिर नोटिफिकेशन में जाकर सभी नोटिफिकेशन को डिसेबल कर दें. वहीं वायब्रेशन और पॉप अप को भी हटा दें. इसके बाद आपको ये पता ही नहीं चलेगा कि आपके पास कोई नया मैसेज आया है या नहीं जबतक आप एप को नहीं खोलेंगे.

3. नोटिफिकेशन लाइट को हटाएं

WhatsApp>>Settings>>Notifications>>Light इस तरीके को अपनाकर आप नोटिफिकेशन लाइट को भी बंद कर सकते हैं.

4. मोबाइल डेटा खत्म न हो इसके लिए क्या करें

Android settings >> Apps>> Open list of Apps> Select Whatsapp. इसके बाद फोर्स स्टॉप पर क्लिक करें और बैकग्राउंड डेटा को क्लियर कर दें. इसकी मदद से आपका व्हॉट्सएप पूरी तरह से रिस्टार्ट हो जाएगा और आप इसे जब तक दोबारा नहीं खोलेंगे तब तक आपको कोई भी नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा.