नई दिल्ली: यूजर्स अक्सर अपनी नेट की स्पीड चेक करने के लिए अलग अलग तरह के एप्स का इस्तेमाल करते हैं. इसमें सबसे ऊपर स्पीडटेस्ट और फास्ट.कॉम है जिसकी मदद से आप अपने इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड चेक कर सकते हैं. लेकिन अब इसमें एक और एप शामिल हो गया है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी की ट्राई ने मायस्पीड एप को लॉन्च किया है जिससे आप डेटा की स्पीड को चेक कर सकते हैं.


कैसे करें


सबसे पहले आपको 'MySpeed' एप को एप स्टोर से डाउनलोड करना होगा


iOS यूजर्स क्या करें


एपल स्टोर को खोलें


एप को सर्च करें


गेट बटन पर क्लिक करें एप इंस्टॉल करें


एंड्रॉयड यूजर्स


गूगल प्ले स्टोर खोलें


एप को सर्च करें


इंस्टॉल पर क्लिक करें


एप डाउनलोड होने के बाद क्या करें


एप को खोलें


सारे परमिशन को हां करें


बीच में लेफ्ट बटन को क्लिक कर इंटरनेट की स्पीड चेक करें


प्रोसेस को कंप्लीट होने दें


तीन हॉरिजेंटल बार पर क्लिक कर रिजल्ट सेक्शन को चेक करें


इसके बाद सभी यूजर्स स्पीड को चेक कर सकते हैं


इस एप की मदद से आप सिर्फ स्पीड को चेक नहीं कर सकते बल्कि कवरेज, नेवर्क इंफॉर्मेशन और डिवाइस लोकेशन को भी शेयर कर सकते हैं.