नई दिल्ली: ऑनर ने अपने दो नए स्मार्टवॉच लॉन्च किए हैं. इसमें ऑनर वॉच मैजिक और ऑनर वॉच ड्रीम को लॉन्च किया गया है. दोनों स्मार्टवॉच को ऑनर व्यू 20 स्मार्टफोन के साथ ग्लोबली लॉन्च किया गया. फोन को पेरिस के एक इवेंट में लॉन्च किया गया.
ऑनर वॉच मैजिक और ऑनर वॉच मैजिक ड्रीम को ब्लू, सिल्वर और लावा ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है. तो वहीं ऑनर वॉच ड्रीम को कोल पिंक और सफेद रंग में लॉन्च किया गया है. बता दें कि ये स्मार्टवॉच पहले ही चीन में सेल के लिए उपलब्ध है. दोनों स्मार्टवॉच स्टेनलेस स्टील से बने है और इनका वजन 32.6 ग्राम है. स्मार्टवॉच में 1.2 इंच का एमोलेड टच स्क्रीन है. स्मार्टवॉच में डुअल कोर प्रोसेसर है. कंपनी का मानना है कि एक बार इस स्मार्टवॉच को चार्ज करने पर ये 1 हफ्ते का बैटरी बैकअप देगा.
दोनों स्मार्टवॉच में हार्ट रेट सेंसर्स का इस्तेमाल किया गया है तो वहीं ये वॉटर और डस्ट रसिस्टेंट के साथ भी आते है. वहीं ये आपकी स्विमिंग को भी ट्रैक कर सकता है. स्मार्टवॉच की कीमत 14,546 रुपये है और ये यूके और यूरोप के कुछ हिस्सों में उपलब्ध है. इसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है.