नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी honor ने अपना फिटनेस बैंड Honor Band 5i को अब नए और Olive Green और Coral Pink कलर में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने पिछले महीने ही इसे भारत में लॉन्च किया था.

कीमत और उपलब्धता

Honor Band 5i की कीमत 1,999 रुपये रखी है, ग्राहक इसे 9 फरवरी से Amazon इंडिया से खरीद सकते हैं. लॉन्च होने के बाद से ही ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पोंस इसे मिला है. कंपनी के मुताबिक Band 5i लॉन्च के कुछ ही दिनों के भीतर सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्ट बैंड में से एक बन गया.

Honor Band 5i के फीचर्स फीचर्स की बात करें तो इसमे 2.43 सेमी का टच डिस्प्ले दिया है, जिसमें अलग से एक होम बटन भी दिया गया है. इसमें 9 अलग-अलग फिटनेस मोड्स देखने को मिलते हैं. यह बैंड वॉटर रेज़िस्टेंस है और 24 घंटे के हार्ट रेट सेंसर के साथ आता है. यह आपकी नींद को भी ट्रैक करने में मदद करता है.

इस बैंड में 91mAh की बैटरी दी गई है. बैंड को चार्ज करने के लिए बिल्ट-इन यूएसबी कनेक्टर दिया गया है. कंपनी दावा करती है कि बैटरी फुल चार्ज होकर 7 दिन तक चल जाती है.अगर आप फिटनेस लवर्स हैं और हर समय अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहते हैं तो आप Honor Band 5i को चुन सकते हैं.

Honor Watch Magic 2 

जैसा कि हमनें बताया कि कंपनी ने इसे पिछले महीने भारत में लॉन्च किया था, तो इसी के साथ कंपनी ने Honor Watch Magic 2 को भी लॉन्च किया था. जिसकी कीमत 11,999 रुपये से लेकर 14,999 रुपये के बीच है. परफॉरमेंस के लिए वॉच में kirin A1 चिपसेट दिया गया है. Magic Watch 2 के 46mm वेरियंट में 14 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है. स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है. स्मॉर्टफोन से कनेक्ट होने बाद फोन से 150 मीटर की दूरी तक भी इससे कॉल रिसीव कर सकते हैं.