नई दिल्लीः हुआवे के सब ब्रांड ऑनर के बजट स्मार्टफोन ऑनर 9 लाइट फ्लिपकार्ट के मोबाइल बोनांजा के तहत कल यानी 13 मार्च को बंपर डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के साथ उपलब्ध होगा.


इस सेल में ऑनर 9 लाइट को एसबीआई कार्ड यूजर्स 5% के इंस्टेंट डिस्काउंट पर खरीद सकेंगे. एसबीआई के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 1500 रुपये तक का एडिशनल डिस्काउंट भी पाया जा सकेगा. फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफोन पर 7000 रुपये का गारंटी बायबैक ऑफर भी दे रहा है. जिसका मतलब है कि जब भी आप ये स्मार्टफोन एक्सचेंज करके नया स्मार्टफोन खरीदना चाहेंगे तो आपको कम से कम 7000 रुपये का फायदा होगा.


ऑनर 9 लाइट डुअल कैमरा सेटअप, फेस अनलॉक फीचर और एंड्रॉयड 8.0 ओरियो के साथ आता है. इसकी कीमत 10,999 रुपये से शुरु होती है.


ऑनर 9 लाइट के स्पेसिफिकेशन


ऑनर 9 लाइट में 5.6 इंच की स्क्रीन दी गई है जो आईपीएस डिस्प्ले के साथ आती है और जिसकी रिजॉल्यूशन 2160x1080 पिक्सल है. इसकी स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है. इस स्मार्टफोन में किरिन 659 प्रोसेसर दिया गया है जो कंपनी की इन-हाउस प्रोसेसर चिप है. इसके साथ ही 3 जीबी/4 जीबी की रैम दी गई है. इसके दो मैमोरी वैरिएंट 32 जीबी और 64 जीबी है.


कैमरा फ्रंट की बात करें तो ये स्मार्टफोन चार कैमरे के साथ आता है. इसमें रियर और फ्रंट डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. रियर और फ्रंट दोनों ही कैमरा का प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा लेंस 2 मेगापिक्सल का दिया गया है.


ऑनर 9 लाइट में 3000mAh बैटरी दी गई है साथ ही ये एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ओएस के साथ आता है. इसके बैक पैनल पर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस यूएसबी पोर्ट दिया गया है.