नई दिल्ली: ऑनर 20 सीरीज लॉन्च होने में सिर्फ 1 हफ्ते का समय बाकी है लेकिन इससे ठीक पहले ही कंपनी ने अपने लाइनअप में तीन सैंपल फोटो डाले हैं. इनमें से दो फोटो को 48 मेगापिक्सल के कैमरे की मदद से लिया गया है जिमसें नए AIS सुपर नाइट मोड का इस्तेमाल किया गया है. जबकि तीसरे कैमरे से खींची ग तस्वीर वाइड एंगल लेंस से ली गई है.
bsh सामने आईं नई तस्वीरों को देखकर लगता है कि नया फोन का कैमरा फटॉग्रफी का एक नया पैमाना सेट कर सकता है. कंपनी का दावा है कि उसने इस फोन में 48 मेगापिक्सल सेंसर के साथ f/1.4 अपर्चर इस्तेमाल किया है, जिससे कम रोशनी में भी काफी शानदार तस्वीरें ली जा सकती हैं.
bsh हाल ही में नए फोन के कुछ पोस्टर्स भी सामने आए थे, जिससे यह कन्फर्म हो गया है कि इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जो कि L सेप में अरेंज होंगे. इससे तस्वीरों से साफ हो गया है कि फोन में किस तरह के सेंसर का इस्तेमाल किया जाएगा.