भारत में नोकिया के फोन को यूजर्स काफी पसंद करते हैं. हमेशा से ही नोकिया के फोन को इस्तेमाल करना लोगों के लिए काफी आसान रहा है. ऐसे में अब एचएमडी ग्लोबल कंपनी ने नोकिया के दो क्लासिक फोन्स को लॉन्च किया है, जो देखने में काफी प्रीमियम लग रहे हैं.


कंपनी ने यूजर्स की डिमांड को ध्यान में रखते हुए नोकिया 6300 4जी और नोकिया 8000 4जी नाम से 2 फोन्स को लॉन्च किए है. फ़िलहाल, इन दोनों फोन्स को कुछ सिलेक्टेड मार्केट्स में ही लांच किया गया है ताकि यूजर्स के फीडबैक का पता चल सके. अगर सब कुछ सही रहा तो कंपनी जल्द भारतीय बाजारों में भी ये दोनों फोन्स लांच कर सकती है.


दोनों फोन्स में दिए गए हैं स्पेशल फीचर्स 


नोकिया ब्रैंड के इन दोनों 4जी फीचर फोन में गूगल मैप्स, व्हाट्सऐप, फेसबुक और यूट्यूब फीचर्स दिए गए हैं. दोनों फोन्स KaiOS के जरिए चलता है. इनमें डुअल-सिम (नैनो+नैनो) स्लॉट दिए गए हैं. नोकिया 8000 4जी फोन में 2.8 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है, जबकि नोकिया 6300 4जी में 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर है. साथ ही आपको 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है. फोन की स्टोरेज की बात करें तो आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. नोकिया 8000 4जी में 512MB रैम दिया गया है. नोकिया 8000 4जी में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और नोकिया 6300 4जी में VGA रियर कैमरा है.


क्या है दोनों फोन्स की कीमत?


नोकिया 8000 4जी की कीमत 79 यूरो, यानी करीब 6900 रुपये है. यह फोन भी तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. जबकि नोकिया 6300 4G की कीमत 49 यूरो करीब 4300 रुपये रखा गया है.


ये भी पढ़ें :-


Tiktok ने दिवाली के मौके पर किया भावुक ट्वीट, लिखा- ‘वी मिस यू इंडिया’