नई दिल्ली: हमने दुनिया के कई ऐसे पहले स्मार्टफोन देखें हैं जिसको लेकर ये कहा गया है कि ये दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो इस फीचर के साथ आता है. यहां कई ऐसी ओरिजिनल कंपनिया हैं जो अपने स्मार्टफोन को लेकर हमेशा से ही कुछ नया करती आई हैं. लेकिन एक कंपनी ऐसी है जिसने इस बार कुछ अलग किया है. Kyocera ने दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन बनाया है जिसे आप कहीं भी लेकर जा सकते हैं. फोन को KY-01L के नाम से जाना जा रहा है. हालांकि इसे एक स्मार्टफोन नहीं कहा जा सकता क्योंकि इसमें फीचर्स के साथ बस एक बड़ा स्क्रीन है.
बता दें कि इस फोन को कई लोग इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं क्योंकि ये फोन सिर्फ चीन में ही उपलब्ध है. इसे वहां के सबसे बड़े फर्म ने तैयार किया है. दूसरे देशों में इस फोन को अगले महीने तक उपलब्ध करवाया जा सकता है. कहा जा रहा है कि डिवाइस का माप 5.3mm है जो एपल और सैमसंग के स्मार्टफोन्स से भी कम है. वहीं फोन का वजन भी सिर्फ 47 ग्राम है. यहां आपको 2.8 इंच का मोनोक्रोम ई पेपर डिस्प्ले मिलता है जो कई स्पेक्स के साथ आता है. फोन में 380mAh की बैटरी मिलती है. हालांकि आप इस फोन से फोटो नहीं खींच सकते क्योंकि इसमें कैमरा नहीं है तो वहीं कोई एप भी डाउनलोड नहीं कर सकते.
NTT Docomo वेबसाइट के अनुसार KY-O1L एक 4 जी फोन. फोन को IPx2 रेटेड पर बनाया गया है. हालांकि वेबसाइट पर इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि ये दुनिया का सबसे पतला फोन है लेकिन वीवो ने वीवो X5 को साल 2014 में लॉन्च किया था जो सिर्फ 4.75mm मोटा था.