नई दिल्ली: शाओमी ने उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी की है जिन्हें एंड्रॉयड 9 पाई और एंड्रॉयड ओरियो अपडेट इस साल के क्वार्टर 4 में दिया जाएगा. लिस्ट को सबसे पहले GsmArena ने स्पॉट किया जिसे चीनी लैंग्वेज फॉर्म पर पोस्ट किया गया था.

शाओमी ने जिस लिस्ट को जारी किया है उसमें वो फोन शामिल हैं जिन्हें एंड्रॉयड ओरियो और एंड्रॉयड पाई अपडेट दिया जाएगा. लिस्ट के अनुसार इसमें रेडमी नोट 5, रेडमी 5A, रेडमी 5 प्लस और रेडमी 5X शामिल है. ये वो फोन जिन्हें चौथे क्वार्टर में एंड्रयड अपडेट दिया जाएगा.

वहीं जिन डिवाइस को एंड्रॉयड पाई आधारित अपडेट दिया जाएगा वो Mi 8 SE, Mi 8, और हाल ही में लॉन्च हुए मी मिक्स 3 शामिल है. शाओमी ने एक फॉरम में कहा था कि जिन डिवाइस को दो बड़े अपडेट मिल चुके हैं उन्हें एंड्रॉयड पाई अपडेट नहीं मिलेगा. लिस्टिंग में शाओमी मी 5S प्लस ओरियो अपडेट भी शामिल है. बता दें कि चीनी हैंडसेट मेकर ने हाल ही में MIUI 10 आधारित एंड्रॉयड 9 पाई मी मिक्स 2एस के लिए रोलआउट किया था. अपडेट की वजह से कैमरे में सुधार, रेसेंट मेनू, फुल स्क्रीन जेस्चर सपोर्ट जैसे नए फीचर्स को शामिल किया गया है.