पॉपुलर चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी OnePlus के फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 8T को सस्ते दाम में खरीदने का मौका मिल रहा है. दरअसल Amazon Specials ऑफर में इस फोन पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप इस फोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. आइए जानते हैं फोन पर क्या ऑफर्स मिल रहे हैं.

मिल रहे हैं ये ऑफर्स OnePlus 8T 5G स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये तय की गई है. इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट प्राइस 45,999 रुपये है. अगर आप इसे HDFC कार्ड से खरीदते पर 2000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा फोन को 2,024 रुपये हर महीने EMI ऑप्शन पर खरीद सकेंगे. यही नहीं फोन की खरीद पर 10,600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है.

ये हैं स्पेसिफिकेशंस OnePlus 8T 5G के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.55 इंच 120 Hz Fluid AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 2400X1080 पिक्सल है. ये फोन Qualcomm Snapdragon 865 SoC प्रोसेसर से लैस है. ये Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के Oxygen ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

OnePlus 8T Full Specifications

जनरल
रिलीज डेटOctober 14 2020
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपNA
डायमेंशन्स (एमएम)160.2 x 72.9 x 8 mm (6.31 x 2.87 x 0.31 in)
वजन (ग्राम)180 g (6.35 oz)
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)Li-Po 4500 mAh
रिमूवेबल बैटरीnon-removable
फास्ट चार्जिंगFast charging 65W
वायरलेस चार्जिंगNA
कलर्सOnyx Black, Glacial Green, Interstellar Glow, Polar Silver
नेटवर्क
2जी बैंडNA
3जी बैंडNA
4जी/एलटीई बैंड4G
5GNA
डिस्पले
टाइपFluid AMOLED
साइज6.55 inches, 103.6 cm2 (~88.7% screen-to-body ratio)
रेसॉल्यूशन1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio (~402 ppi density)
प्रोटेक्शनCorning Gorilla Glass 5
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano-SIM
नंबर ऑफ सिमNA
स्टैंड-बाईNA
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 11, OxygenOS 11
प्रोसेसरOcta-core (1x2.84 GHz Kryo 585 & 3x2.42 GHz Kryo 585 & 4x1.8 GHz Kryo 585)
चिपसैटQualcomm SM8250 Snapdragon 865 (7 nm+)
जीपीयूAdreno 650
मैमोरी
रैम8GB RAM, 12GB
इंटरनल स्टोरेज128GB, 256GB
कार्ड स्लॉट टाइपNo
एक्सपेंडेबल स्टोरेजNA
कैमरा
रियर कैमरा48 MP, f/1.8, 25mm (wide), 1/1.43
रियर ऑटोफोकसYes
रियर फ्लैशNA
फ्रंट कैमरा32 MP
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटी4K@30/60fps, 1080p@30/60/240fps, Auto HDR, gyro-EIS
साउंड
लाउडस्पीकरYes, with stereo speakers
3.5 एमएम जैकNo
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band, Wi-Fi Direct, DLNA, hotspot
ब्लूटूथ5.1, A2DP, LE, aptX HD
जीपीएसYes, with dual-band A-GPS, GLONASS, BDS, GALILEO, SBAS
रेडियोNo
यूएसबी3.1, Type-C 1.0 reversible connector, USB On-The-Go
सेंसर्स
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes

शानदार है कैमरा OnePlus 8T में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा. इसका सेकेंड्री कैमरा 16MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और तीसरा 5MP का मैक्रो लेंस और चौथा 2MP का मोनोक्रोम लेंस होगा. OnePlus 8T फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा.

ये भी पढ़ें

इस महीने दस्तक देने जा रहे हैं ये शानदार स्मार्टफोन्स, जानिए कब होंगे लॉन्च OnePlus जल्द लॉन्च करेगा Fitness Band, कम दाम में मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्स