नई दिल्ली: आज के जमाने में इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग एक ऐसा जरिए है जिसके बगैर हम बैंकिंग की कल्पना भी नहीं कर सकते. लेकिन इस बीच धोखाधड़ी भी इतनी बढ़ चुकी है जिससे आपका अकाउंट खाली होने की संभावना काफी ज्यादा है. इन धोखाधड़ी में एटीएम कार्ड स्किमिंग, सिम कार्ड स्वैप और दूसरी चीजें शामिल है. फ्रॉड को पूरी तरह से यूजर के सामने किया जाता है. जहां आपको पहले कॉल कर फंसाया जाएगा और फिर आपके अकाउंट से पैसे साफ हो जाएंगे. तो चलिए इस नए फ्रॉड के बारे में सबुकछ जानते हैं.
1. सबसे पहले आपको बैंक से कॉल आएगा जहां धोखा देने वाला व्यक्ति आपके सामने बैंक अधिकारी बनकर बात करेगा.
2. इसके बाद आपसे आपकी डिटेल्स ली जाएंगी जिसमें नाम, पता और मोबाइल नंबर शामिल होगा.
3. ये कॉल हमेशा की तरह लैंडलाइन नंबर से ही आएगा.
4. धोखा देने वाला व्यक्ति आपको डराएगा और कहेगा कि आपका कार्ड ब्लॉक होने वाला है.
5. फ्रॉड करने वाला व्यक्ति आपको क्रेडिट कार्ड का भी लालच दे सकता है जहां ये कहा जाएगा कि इससे आपका रिवार्ड प्वाइंट बढ़ेगा.
6. आपसे आपके कार्ड को अपग्रेड करने के लिए भी कहा जा सकता है जिसमें नया चिप आधारित डेबिट और क्रेडिट कार्ड शामिल है.
7. बात को और आगे बढ़ाने के लिए आपसे आपकी आईडी और कार्ड की डिटेल्स पूछी जाएगी.
8. धोखा देने वाला व्यक्ति आपसे बार बार पूछताछ करेगा जिसमें कई रिक्वेस्ट भी शामिल होंगे. जिसे बैंक की तरफ से बनाकर बोला जाएगा.
9. इसके बाद आपके फोन पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जहां ये कहा जाएगा कि आप इस सर्विस को वेरिफाई करने के लिए ओटीपी डालें.
10. इस पूरे प्रोसेस में आपके अकाउंट से पैसे गायब होने लगेंगे लेकिन आपको इसकी भनक भी नहीं लगेगी.
11. ज्यादातर पैसों को गांवों और दूसरे शहरों में भेज दिया जाता है जिससे इसे ट्रैक नहीं किया जा सके.
12. बता दें कि कभी भी ओरिजिनल बैंक का अधिकारी आपसे आपकी कार्ड की जानकारी नहीं लेगा. अगर ऐसा कभी भी होता है तो आप अपने पास के किसी भी ब्रांच में जा सकते हैं.