इन दिनों Google Pixel 6 Pro काफी चर्चाओं में है. माना जा रहा है कि ये जल्द ही स्मार्टफोन मार्केट में धूम मचाने आ रहा है. वहीं इसके लॉन्च से पहले कंपनी ने एक बड़ा खुलासा किया है. कंपनी ने बताया कि गूगल ने नया चिपसेट Tensor को कस्टम-डेवलप किया है. Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro इसी चिपसेट पर रन करेंगे. Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि इस चिपसेट को थर्ड पार्टी ने डेवलप किया है हालांकि इसे डिजाइन गूगल ने किया है. कंपनी ने साथ में ये भी कहा है कि ये Apple के AI बायोनिक की तरह होगा. इसके साथ ही स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस भी लीक हुए हैं आइए जानते हैं इसमें क्या कुछ खास मिलेगा.  

  
'होगा अब तक का सबसे फास्ट स्मार्टफोन'  
Google Pixel 6 Pro के लिए कंपनी ने दावा किया है कि ये अब तक का सबसे फास्ट स्मार्टफोन होगा.  Google ने बताया कि Tensor Chip पर AI और मशीन लर्निंग की कैपेबिलिटी इन स्मार्टफोन्स को काफी तेज बनाएगी और फोन हैंग नहीं होगा. फोन को यूज करते समय यूजर्स को स्लो होने या फिर किसी अन्य तरह की परेशानी नहीं आएगी.


ये हो सकते हैं फीचर्स
Google Pixel 6 सीरीज में एक नया कैमरा सिस्टम दिया जा सकता है, जहां Google Pixel 6 Pro एक 4x टेलीफोटो लेंस के साथ आएगा, वहीं जबकि Google Pixel 6 ग्लास रियर पैनल के साथ मैट मेटल फ्रेम के साथ मिलेगा. यही नहीं Google Pixel 6 Pro में पिछले हिस्से में ग्लास पैनल पर एक चमकीला मेटा फ्रेम दिया जाएगा.  इसके अलावा इसमें 120Hz की कर्व्ड डिस्प्ले दी जा सकती है. गूगल ने बताया ये दोनों ही स्मार्टफोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे.


ये भी पढ़ें


एंड्रॉयड यूजर्स हो जाएं अलर्ट! अगले महीने से इन स्मार्टफोन्स में काम नहीं करेंगे Gmail और Youtube, ये है वजह


Smartphone Charging Tips: फोन चार्ज करते समय आप भी करते हैं ये गलतियां तो हो जाएं सावधान, बैटरी को होगा ये नुकसान