नई दिल्ली: गूगल के नए स्मार्टफोन को लेकर अभी तक कई लीक्स सामने आ गए हैं जहां ये कहा जा रहा है कि कंपनी नए पिक्सल डिवाइस पर काम कर रही है. डिवाइस का नाम पिक्सल 3 है. लेकिन अब कंपनी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि डिवाइस का नाम पिक्सल 3a होगा. ऑनलाइन रिपोर्ट और कुछ रेडिट यूजर्स के अनुसार टेक जाएंट ने अपनी वेबसाइट पर इस बात का एलान किया है. स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 3 का लाइट वर्जन होगा जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था.


हालांकि कंपनी ने अपनी वेबसाइट से इसे डिलीट तो कर दिया लेकिन अब कई स्क्रीनशॉट ऑनलाइन जारी हो चुके हैं. जानकारी के अनुसार कंपनी पिक्सल बड्स और पिक्सल 3a केस को भी स्मार्टफोन के साथ लॉन्च करेगी.


द वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस स्मार्टफोन को एनुअल डेवलपर कांन्फ्रेस यानी की मई में होने वाले गूगल I/0 में लॉन्च कर सकती है. स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर, 5.6 इंच का OLED डिस्प्ले. तो वहीं 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा जो एलईडी फ्लैश के साथ आएगा. साथ में डिवाइस में 3.5mm का ऑडियो जैक भी दिया जा सकता है.


स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा तो वहीं फोन में 4 जीबी का रैम दिया जाएगा.