नई दिल्लीः जीमेल यूजर्स के लिए अच्छी खबर हैं. अब तक जीमेल यूजर्स 25MB साइज के अटैचमंट्स फाइल ही रिसीव कर सकते थे लेकिन अब ये लिमिट बढ़ा कर 50MB कर दी गई है. दूसरे डोमेल के मेल से अब जीमेल यूजर्स को 50MB तक की फाइलें भेजी जा सकती हैं.

अब तक 25MB से ज्यादा फाइलों के लिए गूगल ड्राइव का इस्तेमाल होता था. जीमेल से कंपनी ने गूगल ड्राइव को जोड़ है. जिससे अगर यूजर 25MB से हैवी फाइल भेजता है तो रिसीवर को एक ड्राइव लिंक मिलता है जिस पर क्लिक करते ही यूजर ड्राइव पर जाकर अटैचमेंट चेक कर सकता है.

गूगल ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, 'ईमेल में अटैचमेंट्स भेजना और रिसीव करना जरुरी काम है. गूगल ड्राइव किसी भी साइज की फाइल को शेयर करने की सहूलियत देता है मगर कई बार ईमेल पर डायरेक्ट अटैचमेंट्स के जरिए भी फाइल्स भेजनी पड़ती हैं. ऐसे में ये कदम यूजर्स के लिए बेहतर साबित होगा.'