नई दिल्ली: वीवो ने ऑफिशियली तौर पर एपेक्स 2019 कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है. फोन को Meizu जीरो के ठीक एक दिन बाद लॉन्च किया गया . जीरो फोन भी बिना बटन और होललेस डिजाइन के साथ आता है. दोनों फोन का डिजाइन काफी बेहतरीन है जो अमेरिका और कोरियन कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही हैं. एपेक्स 2019 एक सेकेंड जेनरेशन नेक्स स्मार्टफोन है. तो चलिए नजर डालते हैं इस फोन के कुछ खास फीचर्स पर.
पोर्ट और बटन
वीवो की तरफ से एपेक्स 2019 में भी कोई पोर्ट और बटन की सुविधा नहीं दी गई है जिससे आप साउंड या पॉवर को कंट्रोल करते हैं. फोन में डुअल सेंसर को शामिल किया गया है जो इन सभी बटन का काम करेगा. फोन में मैगनेटिक इंटरफेस है जिसे मैगपोर्ट कहा जा रहा है. इसे फोन के पिछले हिस्से में दिया गया है जिसकी मदद से चार्जिंग और डाटे ट्रांस्फर किया जा सकता है.
फुल डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग
वीवो ने इस मामले में सभी स्मार्टफोन कंपनियों को मात दे दी है. हालांकि ये टेक्नॉलजी अब दिन ब दिन और बढ़ती जा रहा है जहां कंपनियां अब ऑप्टिकल से अल्ट्रासोनिक सेंसर्स की तरफ जा रही हैं. एपेक्स 2019 में इस फीचर को एक कदम और आगे खींचा गया है जहां फुल डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग की सुविधा दी गई है.
डिस्प्ले डबल
एपेक्स 2019 में 6.39 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है. लेकिन फोन का खास फीचर इसका डिस्प्ले होगा जहां से आपको साउंड मिलेगा. एमोलेड डिस्प्ले को स्पीकर से दोगुना कर दिया गया है और पाइजूइलेक्ट्रिक ट्रांस्ड्यूसर का इस्तेमाल किया गया है जिससे आवाज को निकाला जा सके. डिस्प्ले को पतले बेजेल्स के साथ सराउंड किया गया है.
5G
फोन में क्वालकॉम फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 855 SoC दिया जाएगा जो स्नैपड्रैगन X50 मॉडम के साथ आएगा. ये पहला फोन होगा जो नेक्स जेनरेशन वायरलेस टेलीफोनी को सपोर्ट करेगा. फोन में 12 जीबी रैम और 256, 512 जीबी का स्टोरेज दिया जाएगा.
सेल्फी कैमरा
फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा जो 12 और 13 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आएगा. हालांकि फोन में कोई फ्रंट कैमरा सिस्टम नहीं है. डिस्प्ले बिना नॉच और होल के साथ आएगा.