नई दिल्ली: एमेजन को टक्कर देने के लिए भारतीय ई- कॉमर्स जाएंट फ्लिपकार्ट ने भी आज ही के दिन सेल की शुरूआत कर दी है. सेल 16 से 19 जुलाई तक चलेगी. कंपनी ने कहा है कि प्रोडक्ट्स पर 30 से 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. वहीं इसके साथ एसबीआई क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा.

99 रूपये की कीमत पर मोबाइल एक्सेसरीज

फ्लिपकार्ट इस सेल के दौरान सिर्फ 99 रुपये मोबाइल एक्सेसरीज दे रहा है. इसमें यूजर्स को मोबाइल केस, डेटा और स्क्रीन गार्ड मिलेंगे.

पॉवरबैंक और DSLR

कंपनी अलग तरह के ब्रैंड्स पर पॉवरबैंक और DSLR पर भी डिस्काउंट दे रहा है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसके बारे में कोई खुलासा नहीं किया है.

एपल आईपैड और आईवॉच

अगर आप छठवे जेनरेशन वाला आईपैड और एपल वॉच सीरीज 3 खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए बिलकुल सही समय है. फ्लिपकार्ट इन दोनों प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दे रहा है.

स्पीकर और हेडफोन

सेल के दौरान स्पीकर और हेडफोन पर यूजर्स को 70 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा. जिसमें जेबीएल, सोनी, स्कलकैंडी और दूसरे ब्रैंड्स शामिल हैं.

मोबाइल फोन पर डिस्काउंट

सेल में Google पिक्सल 2 को यूजर्स 42,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं तो वहीं इन स्मार्टफोन्स पर 8000 रुपये का कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है. सेल के दौरान Panasonic P95 को 3,999 रुपये में और Honor 9i 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट को यूजर्स 14,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.

लैपटॉप और लैपटॉप एक्सेसरीज

इंटेल कोर आई 5 प्रोसेसर की शुरूआती कीमत 35,990 रुपये रखी गई है तो वहीं लेनेवो आई 5 प्रोसेसर की कीमत 36,900 रुपये है. लेनेवो फैब 3 प्लस फैबलेट को यूजर 3000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं जिसके बाद फाइनल कीमत 11,900 रुपये हो जाएगी. इसके अलावा लैपटॉप एक्सेसरीज को भी यूजर्स 99 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं जिसमें कैनन का प्रिंटर शामिल है जो 8,499 रुपये में मिल रहा है. 2,401 रूपये के डिस्काउंट के बाद इस प्रोडक्ट की कीमत इतनी है. कंपनी हाल ही में लॉन्च हुए एक्स बॉक्स वन एस 1 टीवी पर भी डिस्काउंट दे रहा है.