नई दिल्ली: फ्लिपकार्ट ने एमेजन को टक्कर देने के लिए अपने बिग फ्रीडम सेल का ऐलान कर दिया है. वॉलमार्ट अधिकृत भारतीय ई कॉमर्स जाएंट अपने फ्रीडम डे सेल की शुरूआत 10 अगस्त से लेकर 12 अगस्त तक करेगा. इस सेल को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 72 घंटों के लिए चलाया जाएगा. हालांकि फ्लिपकार्ट ने अभी तक इस सेल को लेकर कई बड़े ऐलान कर दिए हैं. जिसमें ब्लॉकबस्टर डील्स, प्राइज कैश ऑफर, रश ऑर डील्स, फ्रीडम काउंटडाउन और रोजाना हर घंटे नया डील दिया जाएगा. एमेजन के इंडिया फ्रीडम सेल की शुरुआत 9 अगस्त से हो रही है जो 12 अगस्त तक चलेगी. बता दें कि फ्लिपकार्ट के इस सेल में यूजर्स को 10 प्रतिशत का कैशबैक दिया जाएगा. ये कैशबैक सिर्फ सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए होगा जिसका फायदा यूजर्स 72 घंटों तक उठा सकते हैं. फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल के टीजर पेज पर कई ब्लॉकबस्टर डील्स औ प्राइज़ कैश ऑफर के बारे में जानकारी दी गई है. इन डील्स के अलावा, फ्लिपकार्ट पर रश ऑर डील्स भी होगा जिसे 10 अगस्त को रात को 12 बजे से लेकर 2 बजे तक चलाया जाएगा. फ्लिपकार्ट ने कहा कि 72 घंटों के सेल में हर आठ घंटे में प्रोडक्ट्स पर प्राइज़ कैश दिया जाएगा. लेकिन इस डील में फ्लिपकार्ट की तरफ से ज्यादा कुछ नहीं दिया जा रहा है. टीजर पेज पर कहा गया है कि सैमसंग, एपल, शाओमी के टॉप ब्रैंड्स पर पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा. वहीं होम अप्लायंस सेगमेंट पर 70 प्रतिशत का छूट दिया जाएगा. फ्लिपकार्ट पर लैपटॉप, ऑडियो और कैमरे पर 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाएगा.