नई दिल्लीः ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट एकबार फिर कस्टमर्स के लिए एपल वीक लेकर हाजिर है. तीन अप्रैल से लेकर 9 अप्रैल तक चलने वाली इस सेल में आईफोन के मॉडल्स, एपल लैपटॉप , आईपैड और वॉच पर छूट दी जा रही है. इसके साथ ही ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स इस खरीद पर 10,000 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं. साथ ही फ्लिपकार्ट 50% बायबैक ऑफर भी दे रहा है. जिसका मतलब है कि अगर आप भविष्य में इस इस प्रोडक्ट को एक्सचेंज करते हैं तो फ्लिपकार्ट इसकी कम से कम 50% रकम का फायदा देगा.


iPhone X
एपल आईफोन के सबसे लेटेस्ट मॉडल आईफोनX (64GB) को इस सेल में महज 79,000 रुपये में खरीद सकते हैं. जिसकी कीमत 89,000 रुपये है. इसके 256 जीबी मॉडल को 94,999 रुपये में खरीद सकते हैं जिसकी आमतौर पर कीमत 1,02,000 रुपये है.



ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स इसे ईएमआई पर खरीद कर 10,000 रुपये का कैशबैक पा सकते है. साथ ही 16,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर डिस्काउंट इसकी खरीद पर पाया जा सकता है. हालांकि एक्सचेंज पर कितनी छूट मिलेगी ये मॉडल पर निर्भर करेगा.


iPhone 8 और iPhone 8 Plus
आईफोन 8 को इस सेल में 54,999 रुपये में खरीद सकता है वहीं आईफोन प्लस को 63,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. आईफोन 8 की आमतौर पर कीमत 63,999 रुपये है वहीं आईफोन 8 प्लस की आमतौर पर कीमत 64,999 रुपये है.



ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स इसे ईएमआई पर खरीद कर 8,000 रुपये का कैशबैक पा सकते है. ये दोनों ही आईफोन बॉयोनिक चिप A11 और ग्लास बॉडी के साथ आते है. साथ ही 16,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर डिस्काउंट इसकी खरीद पर पाया जा सकता है. हालांकि एक्सचेंज पर कितनी छूट मिलेगी ये मॉडल पर निर्भर करेगा.


iPhone 7 और iPhone 7 Plus
आईफोन 7 (32GB) को इस सेल में 41,999 रुपये में खरीद सकते हैं वहीं इसके 128GB मॉडल को 53,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इनकी बाजार में कीमत 52,370 रुपये और 61,560 रुपये है.



आईफोन 7 प्लस (32GB) की कीमत सेल में 57,794 रुपये में खरीद सकते हैं वहीं इसका 128 जीबी मॉडल 65,699 रुपये में खरीदा जा सकता है. इनतकी बाजार में कीमत 62,840 रुपये और 72,060 रुपये है. इसके अलावा ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स इसे ईएमआई पर खरीद कर 4,000 रुपये का कैशबैक पा सकते है. 16,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर डिस्काउंट इसकी खरीद पर पाया जा सकता है. हालांकि एक्सचेंज पर कितनी छूट मिलेगी ये मॉडल पर निर्भर करेगा.


iPhone 6s और iPhone 6s Plus


एपल आईफोन 6s को एपल वीक में 32,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस मॉडल की कीमत 42,900 रुपये बाजार में रही है. आईफोन 6s प्लस को 38,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये कंपनी का तीन साल पुराना मॉडल हैं. इसके अलावा ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स इसे ईएमआई पर खरीद कर 3,000 रुपये का कैशबैक पा सकते है.



iPhone SE


आईफोन SE जो आमतौर पर 20,000 रुपये की रेंज में आता है उसे एपल वीक में 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं वहीं इसपर 2000 रुपये का ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स कैशबैक पा सकते हैं.