नई दिल्ली: फेसबुक पर लगातार हमले हो रहे हैं तो वहीं अब यूके की संसदीय समिति ने इस प्लेटफॉर्म को डिजिटल गैंगस्टर करार दे दिया है. लेकिन अब यूजर्स की तरफ से काफी अजीब तरह की प्रॉब्लम सामने आ रही है जहां फेसबुक पर ये इल्जाम लगाया जा रहा है कि फेसबुक सेक्सिस्ट है. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि अगर आप अपने सर्च बार में कुछ भी सर्च करते हैं तो वो आपको कई सारे ऑप्शन दिखते हैं. जैसे अगर किसी का नाम सर्च किया जाए तो वो कई सारे लोगों के ऑप्शन देगा. लेकिन अगर आप सर्चबार में 'Photos of my female friends' को सर्च करते हैं तो आपको जो ऑटोसजेशन मिलेगा वो इतना घटिया है कि आपका सिर शर्म से झुक जाएगा.
तो क्या सच में फेसबुक इतना वाहियात हो गया है कि वो लोगों को ऐसे ऑप्शन दे रहा है. दरअसल इसे आप जैसे ही सर्च करते हैं तो दो, तीन ऑप्शन छोड़कर आपके पास एक और ऑप्शन आता है जिसमें ये लिखा होता है 'photos of my female friends in bikini', ' photos of my female friends at the beach' इससे साफ जाहिर होता है कि जो चीज आपने सर्च नहीं कि उसका सजेशन आपके पास कैसे आ गया?
बता दें कि अभी तक कई लोगों ने इसको रिपोर्ट किया है तो वहीं कई कंपनियों को मानना है कि ये फेसबुक की ही गलती है. दरअसल हमने भी ये सर्च करके देखा और नीचे स्क्रीनशॉट में जो रिजल्ट आया उसे देखकर हम भी चौंक गए.
इस मामले में जब फेसबुक से पूछा गया तो जवाब आया कि ये एक तरह की खराबी है जिसपर फिलहाल हम काम कर रहे हैं. फेसबुक ने आगे कहा कि हमारी हमेशा ये कोशिश होती है कि हम लोगों को उनके सर्च रिजल्ट के अनुसार की प्रिडिक्शन दिखाएं.
लेकिन बाद में इस बात का पता चला कि ये कोई बग नहीं है बल्कि इस रिजल्ट ऐसे तय किया जाता है जब कई सारे लोग एक साथ इस तरह के रिजल्ट सर्च करते हैं तो दूसरों की आईडी में भी कुछ इस तरह का ऑप्शन दिखता है. लेकिन यहां दरअसल सवाल ये है कि दूसरों का सर्च रिजल्ट आपके सर्च बार ऑप्शन में क्यों दिख रहा है? फेसबुक बार बार यही कह रहा है कि वो इस बग को ठीक करने में लगा है. तो देखते हैं कि आखिर इस बग को कबतक ठीक किया जाएगा.