नई दिल्ली: फेसबुक इंक ने अनजाने में साल 2016 के बाद नए यूजर्स यानी की 15 लाख यूजर्स के ई मेल कांटैक्ट को अपलोड कर दिया. ये सोशल मीडिया के जरिए नया डेटा लीक का मामला है.


मार्च के महीने में फेसबुक ने यूजर्स को इ मेल पासवर्ड वेरिफिकेशन का ऑप्शन भेजना बंद कर दिया था. ये उन यूजर्स के लिए था जो पहली बार साइन अप कर रहे थे. यही वो समय था जब कई यूजर्स के कांटैक्ट को फेसबुक पर अपलोड कर दिया गया. ऐसा अकाउंट बनाने के दौरान किया गया.


फेसबुक ने रॉयटर्स से कहा कि,'' हमने अंदाजा लगाया है कि तकरीबन 15 लाख यूजर्स के कांटैक्ट को फेसबुक पर अपलोड किया गया. लेकिन इन कांटैक्ट को शेयर नहीं किया गया है. हालांकि अब हम इसे डिलीट कर रहे हैं. वहीं अब इसे पूरी तरह से फिक्स कर लिया गया है.'' बिजनेस इंसाइडर इससे पहले ये रिपोर्ट कर चुका है कि सोशल मीडिया जाएंट ऐसा बिना यूजर की जानकारी के करता है. जब एक इमेल पासवर्ड डाला जाता है तो एक मैसेज पॉप अप होता है जहां आपके कांटैक्ट को बिना आपसे पूछे इंपोर्ट किया जाता है.


फेसबुक पर यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर काफी सवाल उठ चुके हैं. कैंब्रिज एनालिटिका के बाद लगातार फेसबुक यूजर्स के डेटा के साथ खिलवाड़ कर रहा है.