नई दिल्ली: स्टोरी फीचर की मदद से ज्यादातर लोगों को जोड़ने के मकसद से फेसबुक ने ग्रुप चैट और रिएक्शन को शामिल किया है.फेसबुक स्टोरी एक शॉर्ट जेनेरेटेड फोटो और वीडियो कलेक्शन हैं जिन्हे 2 बार देखा जा सकता है तो ये 24 घंटे के बाद दिखना भी बंद हो जाता है.
सोशल नेटवर्क ने नए फीचर का ऐलान करते हुए कहा कि फोटो और वीडियो 24 घंटे के बाद अपने आप ही गायब हो जाएंगे.अगर अब कोई यूजर किसी स्टोरी का जवाब देता है तो इसकी मदद से वो किसी और को भी अपने चैट में एड कर सकता है जो मैसेंजर में एक ग्रुप थ्रेड की तरह काम करेगा. फीचर के आने के बाद यूजर्स मैसेंजर में भी अपनी स्टोरी का रिप्लाई देख पाएंगे.
वहीं फेसबुक स्टीकर और रिएक्शन को भी एड कर रहा है जैसे लाइक, लव, और सैड बटन जो ज्यादातर समय आप सोशल नेटवर्क पर देख सकते हैं. बता दें कि सोशल मीडिया जाएंट ने स्टोरी को राइवल स्नैपचैट से कॉपी किया है. जिसमें इंस्टाग्राम, व्हॉट्सएप, मैसेंजर और फेसबुक शामिल हैं.
इंस्टाग्राम और व्हॉट्सएप की स्टोरी काफी मशहूर है जहां रोजाना 300 मिलियन से लेकर 400 मिलियन यूजर्स है. तो वहीं स्नैपचैट के अकेले एप पर 191 मिलियन यूजर्स हैं.