नई दिल्ली: सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है जहां ये बात सामने आई है कि कंपनी दूसरी कंपनियां जैसे माइक्रोसॉफ्ट, एमेजन इत्यादि के साथ उपयोक्ताओं की निजी जानकारियां साझा करता है. कंपनी से लीक हुए अंदरूनी दस्तावेजों के अनुसार फेसबुक ने इन कंपनियों को यूजर्स के निजी संदेश और उसके दोस्तों की संपर्क जानकारियां तक पढ़ने की अनुमति दी है.

न्यूयॉर्क टाइम्स में मंगलवार को प्रकाशित खबर के अनुसार फेसबुक ने नेटफ्लिक्स और स्पॉटिफाई को यूजर्स के निजी संदेश पढ़ने की अनुमति दी. वहीं माइक्रोसॉफ्ट के सर्च इंजन ‘बिंग’ को बिना उपयोक्ताओं की मंजूरी के बिना और एमेजन को दोस्तों के नाम के साथ-साथ उनकी संपर्क जानकारी तक पहुंच बनाने की अनुमति दी.

फेसबुक के लोगों की निजता से खिलवाड़ करने की खबरें लगातार मीडिया में छायी हुई हैं. इससे पहले मार्च में खबर आई थी कि ब्रिटेन की राजनीतिक परामर्श कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका ने फेसबुक के 8.7 करोड़ उपयोक्ताओं की निजी जानकारी का गलत तरीके से इस्तेमाल किया और अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने में भूमिका निभाई. इसके चलते फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग, अमेरिकी संसद के समक्ष पेश भी हो चुके हैं.