नई दिल्ली: दुनिया की सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक बेहद ही महत्पूर्ण फीचर जोड़ा है. इस नए फीचर के जरिए फेसबुक के स्टोरी सेक्शन में यूजर्स अपनी पोस्ट में म्यूजिक वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं. चूंकि इंस्टाग्राम का मालिकाना हक फेसबुक के पास है इसलिए उस प्लेटफॉर्म के स्टोरी सेक्शन में भी यह नया फीचर काम करेगा.

फेसबुक ने मंगलवार को नए फीचर की घोषणा की. फेसबुक ने बयान जारी कर कहा है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम के यूजर्स अब अपने स्टोरी पोस्ट में म्यूजिक वीडियो पोस्ट कर सकते हैं. इससे पहले तक दोनों ही प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को स्टोरी सेक्शन में म्यूजिक वीडियो पोस्ट करने की सुविधा नहीं मिल रही थी.

बता दें कि फेसबुक का यह फीचर इससे पहले 54 देशों में काम कर रहा था. अब भारत में यह फीचर आने के साथ ही स्टोरी सेक्शन में म्यूजिक वीडियो पोस्ट करने वाले देशों की संख्या 55 हो गई है. स्टोरी सेक्शन में यूजर्स जो भी पोस्ट शेयर करते हैं वह 24 घंटे बीत जाने के बाद गायब हो जाती है.

पहले गायब हो जाती थी साउंड

पहले स्टोरी सेक्शन में यूजर्स जब म्यूजिक वीडियो को पोस्ट करते थे तो उसका साउंड गायब हो जाता था. लेकिन इस साल की शुरुआत में फेसुबक ने टी-सीरीज, जी म्यूजिक और यश राज फिल्म्स के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के जरिए ही यूजर्स को फेसबुक के स्टोरी सेक्शन में म्यूजिक वीडियो शेयर का विकल्प मिलेगा.

रिलायंस जियो ने जुलाई में जोड़े 85 लाख से ज्यादा ग्राहक, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया को झटका