स्मार्टफोन की दुनियाभर में पॉपुलर हुई चीन की कंपनी Xiaomi अपने ग्राहकों के लिए लेटेस्ट फीचर्स के साथ नए-नए स्मार्टफोन लेकर आती है. पिछले दिनों कंपनी ने इस साल का अब तक का सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन Mi 11 Lite भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, जिसे अब बेहद कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक Mi 11 Lite को ग्राहक 20,499 रुपये की कीमत के साथ इसे ऑर्डर कर सकते हैं. वहीं अगर आप एसबीआई के कार्ड के जरिए इसका पेमेंट करते हैं तो आपको 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा. 


स्पेसिफिकेशंस
Mi 11 Lite स्मार्टफोन में 6.55 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर से लैस है. ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फोन में 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.


कैमरा
फोटोग्राफी की बात करें तो Mi 11 Lite फोन में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो-मैक्रो लेंस दिया जाएगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


पावर और कनेक्टिविटी
पावर के लिए फोन में 4250mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस फोन में साइड माउटेंड फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं. कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी जैसे फीचर्स हैं. ये शाओमी का अब तक का सबसे हल्का फोन है. इका वजन महज 157 ग्राम है. 


OnePlus Nord CE 5G से है मुकाबला
Xiaomi Mi 11 Lite का भारत में OnePlus Nord CE 5G स्मार्टफोन से मुकाबला है. इस फोन में 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर से लैस है. फोन में जबरदस्त कैमरे दिए गए हैं. इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड, 2MP डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए इसमें 16MP का शानदार कैमरा है.  वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 4500mAh की जबरदस्त बैटरी दी गई है. इसकी बैटरी Warp Charge 30T को सपोर्ट करती है. इसके के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है.


ये भी पढ़ें


दमदार साउंड और एडवांस्ड फीचर्स के साथ आते हैं ये खास Earbuds, Realme और Xiaomi से है मुकाबला


Apple की iPhone 13 सीरीज में मिलेगी बड़ी बैटरी और फास्ट 5G सपोर्ट, इतनी हो सकती है कीमत