नई दिल्लीः मार्च महीने में टेलीकॉम मंत्रालय ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश जारी किया गया था कि वे सभी यूजर्स को आधार कार्ड की मदद से दोबारा वैरिफाई करे. अब एयरटेल और आइडिया जैसी कंपनियों ने इस निर्देश के मुताबिक कस्टमर्स को मैसेज भेजना शुरु कर दिया है. इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक टेलीकॉम कंपनियां अपने कस्टमर्स को मैसेज भेजकर उनका नंबर आधार से जोड़ने के लिए कह रही हैं. इसके अलावा कंपनियों के स्टोर्स पर भी इस तरह के मैसेज नजर आ रहे हैं. जिसमें लिखा है, ' अपने नंबर को चालू रखने के लिए इसे आधार कार्ड से जोड़ें. भारत सरकार के इस नियम को मानते हुए ही आप इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे.' टेलीकॉम ऑपरेटर्स को नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि ‘देश के सभी नंबरों को दोबारा से e-KYC प्रक्रिया के जरिए वैरिफाई करना होगा. जो भी नंबर वैरिफाई नहीं होगा या आधार से लिंक नहीं होगा तो वह नंबर 6 फरवरी 2018 के बाद भारत में गैरकानूनी होगा.’ अधिसूचना में कहा गया है कि सभी कंपनियों को अपने मौजूदा ग्राहकों को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और एसएमएस के माध्यम से उच्चतम न्यायालय के रि-वैरिफिकेशन के आदेश की सूचना देनी होगी. उन्हें इस प्रक्रिया की जानकारी अपनी वेबसाइट पर देनी चाहिए. कैसे करें आप अपना नंबर आधार से लिंक
  • ये मैसेज मिलते ही अपने ऑपरेटर के नजदीकी स्टोर पर जाएं.
  • यहां अपना आधार कार्ड साथ ले जाएं और इससे जुड़ी जानकारी स्टोर को दें.
  • इसके बाद आपके पास वैरिफिकेशन कोड आएगा.
  • इसे कंफर्म करें. इसके बाद आपका फिंगर प्रिंट वैरिफिकेशन कराना होगा.
  • 24 घंटे के भीतर आपको मैसेज मिल जाएगा और आपका नंबर आधार से लिंक होगा.