नई दिल्लीः प्रतिस्पर्धा आयोग (कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया) ने टेलीकॉम सेक्टर की 3 दिग्गज कंपनियों भारती एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. सीसीआई ने रिलायंस जियो की टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री को रोकने के लिए इन तीनों कंपनियों की सांठगांठ (कार्टलाइजेशन) के खिलाफ विस्तृत जांच का आदेश जारी कर दिया है. सीसीआई का आदेश टेलीकॉम सेक्टर की इन तीनों कंपनियों के लिए एक बड़ा झटका है, हालांकि आइडिया, वोडाफोन ने अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद सीसीआई इस मामले में अपना आदेश सुनाएगी.
क्या है पूरा मामला? सीसीआई को टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो के खिलाफ अनफेयर बिजनेस प्रैक्टिस और जियो के खिलाफ कंपनियों की गुटबंदी को लेकर शिकायत मिली थी मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने पिछले साल नवंबर में सीसीआई से तीनों कंपनियों पर सांठगांठ कर इंटरकनेक्शन प्वाइंट नहीं मुहैया कराने की शिकायत की थी. सीसीआई ने माना है कि ये टेलीकॉम दिग्गज कंपनियां रिलायंस जियो के खिलाफ साठगांठ कर रही थीं. इसके आधार पर सीसीआई की जांच करने वाली यूनिट डायरेक्टर जनरल (डीजी) जांच शुरू करने वाली है.
हालांकि टेलीकॉम कंपनियों की संस्था सीओएआई (सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) ने सीसीआई के जांच के फैसले पर एतराज जताया है. सीओएआई के डायरेक्टर जनरल राजन मैथ्यू ने कहा है कि उन्हें ऑर्डर की जानकारी नहीं है लेकिन अगर ऐसा होता है तो ये निराश करने वाला फैसला है. राजन मैथ्यू का कहना है कि सीओएआई और उसके सदस्य इस मामले में पाक साफ हैं. आपको बता दें कि मामला पहले से ही हाईकोर्ट और टीडीसैट के विचाराधीन है और उन्हें इन न्यायिक संस्थाओं के फैसले का इंतजार है.
60 दिन के भीतर पूरी होनी है जांच CCI को इस मामले की जांच 60 दिन के भीतर पूरी कर लेनी होगी. ध्यान रहे कि इससे पहले भी इन तीनों कंपनियों ने जियो को प्वाइंट ऑफ इंटरकनेक्शन मुहैया न कराने का आरोप था जिस पर भी ट्राई ने इन तीनों ही कंपनियों पर जुर्माना लगाया था.