नई दिल्ली: भारत संचार निगम लिमिटेड यानी की बीएसएनएल ने शनिवार को 18 रुपये का प्लान लॉन्च किया. 18 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है वो भी दो दिन के लिए. बीएसएनएल ने इस प्लान को जियो को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है.
नए ऑफर्स की लिस्ट में 18 रुपये का प्लान अब कैसा साबित होता है ये तो समय बताएगा लेकिन यूजर्स के लिए ये एक बेहतरीन प्लान है जहां उन्हें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा की सुविधा दी जा रही है वो भी दो दिन के लिए. वहीं 19 रुपये के अगर जियो रिचार्ज की बात करें तो इसमें 0.15 जीबी रोजाना दिया जा रहा है तो वहीं अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 20 एसएमएस मुफ्त.
बीएसएनएल ने हाइ वेल्यू रिचार्ज प्लान भी लॉन्च किया था जिसकी वैधता 90 दिनों के लिए थी. इसमें 1801 रुपये का रिचार्ज शामिल है जो 2125 रुपये का टॉकटाइम दे रहा है तो वहीं 15 जीबी डेटा भी. सब्सक्राइबर्स 1201 रुपये का रिचार्ज भी ले सकते हैं जहां उन्हे 1417 रुपये का टॉकटाइम दिया जाएगा और 10 जीबी डेटा. जबकि 601 रुपये के रिचार्ज में यूजर्स को 709 रुपये का टॉकटाइम और 5 जीबी डेटा मिलेगा.
बीएसएनएल का ये नया रिचार्ज 1 अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर के बीच लागू होगा. बता दें कि इससे पहले बीएसएनएल 299 रुपये का पोस्टपेड प्लान लॉन्च कर चुका है जहां यूजर्स को कुल 31 जीबी डेटा मिल रहा है तो वहीं अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा. प्लान को जियो के 199 रुपये और एयरटेल, वोडाफोन के 299 रुपये के प्लान को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया था.