नई दिल्ली: टेलिकॉम कंपनी BSNL अपने ग्राहकों के लिए कई खास प्लान्स लेकर आने वाली है. इसी में कंपनी के पास एक ऐसा भी प्लान है जिसमें ग्राहकों को रोजाना 5GB डाटा मिल रहा है. आइये जानते हैं इस प्लान के बारे में-

BSNL का 598 रुपये वाला प्लान: यह 90 दिनों की वेलिडिटी वाला प्लान है, जिसमें ग्राहकों को रोजाना 5 जीबी डाटा मिलता है, ऐसे में अगर आप एक दिन में ही 5 जीबी डाटा खत्म कर देते हैं, तो बाद में स्पीड घटकर 80Kbps रह जायेगी. इस प्लान में कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा भी मिल रही है. यह एक PRBSTV (स्पेशल टैरिफ वाउचर) है.

BSNL का 1098 रुपये वाला प्लान: कंपनी के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री एसएमएस की सुविधा रोजाना मिल रही है. इस प्लान की वेलिडिटी 84 दिन की है. इसमें ग्राहकों को 375 जीबी डाटा दिया जा रहा है. इस प्लान में किसी भी तरह की डाटा FUP लिमिट उपलब्ध नहीं कराई गई है.

BSNL का 78 रुपये का प्लान: इस प्लान की वेलिडिटी सिर्फ 8 दिन की है. इस प्लान के साथ वीडियो कॉलिंग के लिए भी 250 मिनट मिलते हैं. इस डाटा STV में वॉयस कॉलिंग के लिए प्रतिदिन 250 मिनट दिए जा रहे हैं. इतना ही ग्राहकों के लिए इसमें EROS Now एंटरटेनमेंट सर्विस के फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है.

BSNL के प्लान्स किफायती माने जा रहे हैं. अगर आप BSNL ग्राहक हैं तो ये प्लान्स आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.