नई दिल्लीः  रिलायंस जियो और एयरटेल को सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल कड़ी टक्कर दे रहा है. अपने कस्टमर्स के लिए बीएसएनएल एक के बाद एक सस्ते टैरिफ प्लान उतार रहा है और अब इस कड़ी में कंपनी ने 99 रुपये का नया प्रीपेड टैरिफ प्लान उतारा है.  99 रुपये प्लान में यूजर्स को 26 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी.  जिसमें  26 दिनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की जा सकेगी. ये प्लान रोमिंग फ्री की सुविधा के साथ आएगा.


वॉयस कॉलिंग वाला ये प्लान अभी सिर्फ कलकात्ता सर्किल के लिए उतारा गया है.  इस प्लान में यूजर्स दिल्ली और मुंबई सर्किल में मुफ्त कॉलिंग नहीं कर सकेंगे.

कलकत्ता टेलिफोन के सीजीएम एसपी त्रिपाठी ने बताया कि 4G सेवा शुरू होने से पहले बीएसएनएल 2100 MHz स्पेक्ट्रम बैंड पर तेजी से काम कर रहा है.  मार्च तक  4G सेवा शुरु की जा सकती है.

99 रुपये के प्लान के अलावा  बीएसएनएल  ने एक 319 रुपये का भी प्लान उतारा है. इस प्लान की वैलिडिटी 90 है और ये भी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (रोमिंग फ्री) के साथ आएगा. इस प्लान में आप दिल्ली-मुंबई सहित पूरे देश में अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं.

इनके अलावा BSNL के 999 रुपये का भी प्लान भी उतारा है. ये प्लान 181 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.   इसमें कंपनी  अनलिमिटेड कॉल के अलावा 1GB हाईस्पीड डेटा हर दिन देगी.