टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने डेटा के मामले में जियो से टक्कर लेने की पूरी तैयारी कर ली है. बीएसएनएल लगातार अपने पुराने टैरिफ प्लान अपडेट कर नये प्लान्स् ला रहा है जिससे पहले से मौजूद ब्रांड जैसे रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन को टक्कर दे सके.

हाल ही में देखा गया कि टेलीकोम कंपनियां 100 रुपये से नीचे के टैरिफ पर अपना फोकस कर रही हैं. इसी के चलते बीएसएनएल ने अपने 75 रुपए के नये प्रीपेड प्लान को लॉन्च किया है . बीएसएनएल ने अपने 75 रुपए के प्लान के अन्तर्गत 10 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 500 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा 15 दिन की वैधता के साथ दी है. वही यूजर अतिरिक्त पैसे देकर इस प्लान की वैधता बढ़ाकर 90 या 180 दिन कर सकते हैं.

बीएसएनएल का 75 रुपए का यह प्रीपेड प्लान अभी मुंबई और दिल्ली सर्किल में मान्य नहीं होगा. फिलहाल कंपनी ने इस प्लान को आंन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना दो सर्किल में लॉन्च किया है लेकिन आगे चलकर इसे और भी शहरों में लॉन्च करने की योजना है. इन दो सर्किल में इस नये प्लान का नाम 'बीएसएनएल जीविता प्रीपेड प्लान' दिया गया है.

प्लान की वैधता बढ़ाने के लिए बीएसएनएल यूजर को कम से कम 98 रुपए का रीचार्ज करना होगा. जो भी बीएसएनएल यूजर 98 से 199 के बीच में रीचार्ज करेगा उसके प्लान की वैधता 90 दिन बढ़ जायेगी. जो यूजर 199 रुपए से ज्यादा का रीचार्ज करेगा उसके प्लान की वैधता बढ़कर 180 दिन हो जायेगी.

आइडिया सेलुलर भी इसी तरह का ऑफर अपने ग्राहकों को दे रहा है. 75 रुपए के इस प्रीपेड प्लान में आइडिया प्रतिदिन 300 लोकल, एसटीडी और रोमिंग मिनट देगा. साथ ही 1 GB डाटा प्रतिदिन के साथ 100 एसएमएस प्रतिदिन भी देगा. आइडिया के इस प्लान की वैधता 28 दिन होगी.