नई दिल्ली: रिलायंस जियो के डबल धमाका ऑफर को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल ने अपने कॉम्बो प्रीपेड को अपग्रेड किया है. आपको बता दें कि पहले बीएसएनएल जहां 1 जीबी और 1.5 जीबी डेटा देता था तो वहीं अब अपग्रेड करने के बाद यूजर्स को 2 जीबी डेटा दिया जाएगा. इस ऑफर में 186 रूपये, 429 रूपये, 485 रूपये, 666 रूपये और 999 रूपये के पैक शामिल हैं. वहीं इसी हफ्ते बीएसएनएल ने फीफा वर्ल्ड कप के लिए डेटा STV 149 रूपये का प्लान लॉन्च किया था जिसमें यूजर्स को 28 दिनों के लिए 4 जीबी रोजाना डेटा दिया जा रहा है. कंपनी ने ईद के मौके पर ईद मुबाराक प्लान भी लॉन्च किया जहां यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ रोजाना 2 जीबी डेटा और 100 SMS मिलेंगे. यूजर्स इस प्लान का फायदा 786 रूपये में उठा सकते हैं.


बीएसएनएल के डेटा बेनिफिट्स के अलावा बीएसएनएल ने अपने कॉम्बों पैक में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल और 100 एसएमएस की सुविधा दे रहा है. 999 रूपये के प्लान में एफयूपी लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 40KBPS की स्पीड से नेट की सुविधा मिलती रहेगी.


सभी प्लान्स की वैधता


ये पैक केरल के अलावा भारत के सभी शहरों में उपलब्ध है. बीएसएनएल के 186 रूपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता मिल रही है. 429 रूपये वाले प्लान में 81 दिनों की और 485 वाले में 90 दिनों के लिए. वहीं बीएसएनएल के सिक्सर पैक यानी की 666 पैक की वैधता 129 दिनों के लिए तो वहीं 999 रूपये के प्लान की वैधता 181 दिनों के लिए हैं.


रिलायंस जियो के प्लान


रिलायंस जियो की अगर बात करें तो जियो रोजाना 3 जीबी डेटा दे रहा है जो डबल धमाका के अंदर आता है. इसका मतलब ये हुआ कि सब्सक्राइबर्स को 149 रूपये में 3 जीबी डेटा मिलेगा जिसकी वैधता 28 दिनों के लिए होगी. इस पैक में अनलिमिटेड कॉल्स के 100 एसएमएस की सुविधा भी दी जा रही है. तो वहीं साथ में जियो एप्स भी फ्री में मिल रहे हैं.