नई दिल्ली: देश की मशहूर टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने डिजिटल कंटेट उपलब्ध कराने वाले प्रोडक्शन हाउस एएलटी बालाजी से हाथ मिलाया है. यह पार्टनरशिप एयरटेल टीवी एप के यूजर्स को डिजिटल कंटेट उपलब्ध कराने के लिए की गई है. अब से एएलटी बालाजी प्रोडक्शन हाउस के सभी पॉपुलर शो यूजर्स को एयरटेल की मोबाइल एप पर भी देखने को मिलेंगे. इस करार के तहत एयरटेल के प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को एएलटी बालाजी की तरफ से तैयार किया जाने वाला वेब सीरीज कंटेट भी फ्री में देखने को मिलेगा.

एयरटेल की तरफ से जारी सूचना के आधार पर कंपनी अपने एयरटेल टीवी यूजर को 350 से अधिक लाइव टीवी चैनल्स और एयरटेल टीवी एप पर 10,000 से अधिक फिल्में और शो उपलब्ध कराती है. बता दें कि एयरटेल टीवी एप पर यह सारा कंटेट जून 2018 तक एयरटेल के पोस्ट-पेड और प्री-पेड यूजर्स के लिए मुफ्त है.

एयरटेल और एएलटी बालाजी की इस पार्टनरशिप से दोनों ही कंपनियों को फायदा हो सकता है. एयरटेल को इस रणनीति से रिलायंस जियो से मिल रही कड़ी टक्कर में फायदा होगा. वहीं दूसरी तरफ देश की सबसे अग्रणी टेलकॉम कंपनी एयरटेल से करार करने की वजह से एएलटी बालाजी के शो भी ज्यादा लोगों तक पहुंच सकेंगे.

इस पार्टनरशिप के बाद यूजर्स को एयरटेल टीवी एप पर उपलब्ध एएलटी बालाजी के फेमस शो 'करले तू भी मोहब्बत', 'हक' और वन्स 'अपॉन अ टाइम इन मुंबई', 'लुटेरा' जैसी हिट फिल्में भी देखने को मिलेंगी.