इस दिवाली अगर आप किसी अपने को कोई गिफ्ट देना चाहते हैं, तो स्मार्टफोन एक बेस्ट ऑप्शन माना जाता है. इस समय मार्केट में हर कीमत और जरूरत के हिसाब से आपको अच्छे स्मार्टफोन मिल जायेंगे. इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन बता रहे हैं.


Oppo F17 Pro का दिवाली एडिशन
इस दिवाली के मौके पर Oppo ने अपने मिड रेंज स्मार्टफोन “F17 Pro” का दिवाली दिवाली एडिशन पेश किया है. Oppo F17 Pro के दिवाली एडिशन में मैटे गोल्ड कलर मिलेगा. इसके अलावा इस फोन के साथ Oppo का ही 18W का 10000mAh पावरबैंक और दिवाली स्पेशल बैक कवर भी मिलेगा. Oppo F17 Pro के दिवाली एडिशन की कीमत 23,990 रुपये है. फोन के फीचर्स की बात करें तो Oppo F17 Pro में 6.43 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टाकोर मीडिया टेक हीलियो P95 SoCDimensity 800U SoC प्रोसेसर दिया गया है. पावर के लिए फोन में 4015mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W वूक फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.यह फोन Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरे का सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP+8MP+2MP और 2MP के सेंसर दिए है. जबकि इसके फ्रंट में 16MP+2MP का डेप्थ सेंसर दिया है.


OnePlus Nord
इस दिवाली पर OnePlus Nord भी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.इसमें 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस फ्लुइड एमोलेड डिस्प्ले लगा है जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस है. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन 5G को सपोर्ट करता है. पावर के लिए इस फोन में 4115mAh की बैटरी दी गई है, जोकि 30T फ़ास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है.इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइम कैमरा (Sony IMX586 with OIS), 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ लेंस मौजूद है.इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया है. OnePlus Nord की कीमत 24,999 रुपये से लेकर 29,999 रुपये तक जाती है.


Honor 9X Pro
इस दिवाली पर honor 9X Pro एक बेस्ट गिफ्ट बन सकता है. इस फोन में 6.59 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर ह्योसिलिकॉन किरिन 810 प्रोसेसर दिया है. यह 6GB रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है. पावर के लिए इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है. फोन में ग्राफिक्स के लिए जीपीयू टर्बो 3.0 तकनीक दी गई है. Honor 9X Pro में अपर्चर एफ 1.8 के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी, अपर्चर एफ / 2.4 के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और अपर्चर एफ / के सात 2-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. सेल्फी के लिए फोन में अपर्चर एफ / 2.2 के साथ 16-मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा है. इस फ़ोन की कीमत 16,999 है. यह फ्लिप्कार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.


ये भी पढ़ें


6GB रैम वाले शानदार स्मार्टफोन की लिस्ट, कीमत 15,000 रुपये से भी कम

Facebook पर दोस्तों और परिवार के साथ मनाएं दिवाली, लॉन्च हुए नए फीचर्स