नई दिल्ली: पिछले कुछ सालों में टेलीकॉम इंडस्ट्री में काफी बदलाव आ गया है जिसमें अब डेटा प्लान लेना काफी सस्ता हो गया है. इसके अलावा कॉल और एसएमएस की सुविधा भी सस्ती हो गई है. प्रीपेड रिचार्ज में तो 50 रूपये के नीचे भी कई ऐसे प्लान हैं जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा मिल रही है. आज हम आपके लिए जियो, एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन की तरफ से ऐसे प्लान लेकर आए हैं जिनकी कीमत 300 रूपये से कम है.

जियो

इसमें आपको 200 और 300 रूपये का प्लान मिलता है. यूजर्स को यहां अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग की सुविधा मिलती है वो भी बिना किसी एफयूपी के. पहले प्लान की कीमत 299 रूपये है. प्लान 28 दिनों की वैधता और 3 जीबी डेली डेटा की सुविधा के साथ आता है. प्लान में 100 लोकल नेशनल एसएमएस भी है.

दूसरा प्लान है 297 रूपये का जहां यूजर्स को 42 जीबी डेटा मिलता है वो भी 84 दिनों के लिए. इसका मतलब ये हुआ कि यूजर्स को यहां 500MB डेटा मिलता है.

वोडाफोन आइडिया

वोडाफोन के पास तीन प्लान हैं जिसमें 209, 245 और 255 रूपये शामिल है. वहीं आइडिया के पास 209, 245 और 227 रूपये का प्लान है. 209 रूपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड एसएमएस और 1.6 जीबी डेली हाई स्पीड डेटा मिलता है.

वहीं 245 रूपये के प्लान में 245 रूपये का टॉकटाइम और 84 दिनों की वैधता मिलती है. इस दौरान यूजर्स को लोकल और नेशनल कॉल्स मिलते हैं वो भी 30 पैसे पर मिनट की दर से. वोडाफोन के अगर 255 रूपये के प्लान की बात करें तो ये 28 दिनों की वैधता के साथ आता है जिसमें रोजाना 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस भी मिलते हैं. आइडिया की अगर बात करें तो 227 रूपये के प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है. इसमें 1.5 जीबी डेली डेटा मिलता है, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 लोकल नेशनल एसएमएस भी.

एयरटेल

एयरटेल के पास 249 रुपये और 299 रूपये का प्लान है जिसमें 28 दिनों की वैधता मिलती है. इस दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और 100 रोजाना एसएमएस भी मिलते हैं. ये डेटा बेनिफिट के साथ आता है. 249 रुपये के प्लान की अगर बात करें तो इसमें 2 जीबी डेटा मिलता है तो वहीं 299 रूपये के प्लान में 2.5 जीबी डेटा रोजाना मिलता है.

आखिरी प्लान 245 रूपये का है जो वोडाफोन आइडिया के प्लान की तरह ही है यहां यूजर्स को 245 रुपये का टॉकटाइम मिलता है जो 84 दिनों की वैधता के साथ आता है. इस प्लान में 2 जीबी 3जी, 4 जी डेटा मिलता है और लोकल नेशनल कॉल 30 पैसे प्रति मिनट की दर से हैं.