चेन्नई: दूरसंचार कंपनी एयरसेल ने आज खास रिचार्ज पैक की पेशकश की. इसके तहत कंपनी के ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त में अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं.
एयरसेल ने एक बयान में कहा कि 23 रुपये के रिचार्ज पर ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर लोकल और एसटीडी कॉल कर सकते हैं. इसकी वैधता एक दिन के लिये होगी.
वहीं 328 रुपये के रिचार्ज पर एयरसेल के ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त में बातचीत कर सकेंगे. साथ ही उन्हें 500 एमबी 3G डेटा जबकि 4G हैंडसेट पर 1.5 जीबी डेटा 28 दिनों के लिये मिलेगा.
हाल ही में एयरटेल ने दो पोस्टपेड प्लान 549 और 799 रुपये के साथ लॉन्च किया है. 549 के प्लान में अनलिमिटेड STD और लोकल कॉलिंग, 100 मैसेज, मंथली विंक म्यूजिक और मूवी का सब्सक्रीप्शन और 3जीबी तक 4G डेटा, वहीं 3G हैंडसेट यूजर को महज 1 जीबी डेटा मिलेगा.
दूसरी ओर 799 के प्लान में अनलिमिटेट कॉलिंग के साथ 5 जीबी डेटा 4G डेटा मिलेगा.
एयरटेल ने लॉन्च किया 23 रुपये में फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग पैक!
ABP News Bureau
Updated at:
21 Dec 2016 10:36 PM (IST)

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -