नई दिल्ली: एपल डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) की शुरूआत आज से हो रही है. इस इवेंट में कई बेहतरीन चीजों का ऐलान किया जाएगा जिसमें आईफोन, मैक, एपल वॉच और अन्य डिवाइस शामिल हैं. भारतीय समयानुसार यह कार्यक्रम रात करीब 10.30 बजे शुरू होगा. वहीं WWDC 2018 सोमवार से शुरू होकर 8 जून तक चलेगा. एपल इस इवेंट में कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकता है तो वहीं नए आईओएस 12 (आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम) को भी पेश किया जा सकता है.


इस इवेंट में Apple अपने iPhones के लिए नए सॉफ्टवेयर वर्जन का एलान कर सकता है, यानी iOS 12 से पर्दा उठा सकता है.


कहां देखें लाइव इवेंट?


WWDC 2018 भारतीय समयानुसार रात साढ़े 10 बजे शुरू होगा. इवेंट को देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं तो वहीं आप आईओएस 10 या उससे ऊपर के डिवाइस की मदद से भी देख सकते हैं. दूसरे यूजर्स इस एपल टीवी और ब्राउजर पर भी देख सकते हैं.





इवेंट में क्या होगा खास?


इस इवेंट की स्पेशल चीज आईओएस 12 हो सकती है. इसमें एनएफसी क्षमताएं, डिजिटल हेल्थ टूल जैसे विकल्प होंगे, जिससे यूज़र यह जान सकेंगे कि वे कितना समय फोन पर खर्च करते हैं. Apple Mac के लिए भी कंपनी नया सॉफ्टवेयर वर्जन ला सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, MacOS का नया वर्जन यूनिवर्सल एप्स को सपोर्ट करेगा. इसका मतलब, iPhones की एप्स Mac में काम करेंगी और Mac की एप्स iPhones में चलेंगी.
जानकारों का मानना है कि एपल अपने वर्चुअल असिस्टेंट सिरी को और बहेतर करने की दिशा में एआई व अन्य फीचर से लैस कर सकता है.


क्या है WWDC?


WWDC इवेंट हर साल कैलिफोर्निया में आयोजित होता है, जिसमें दुनियाभर के डेवलपर्स को बुलाया जाता है. एपल अपने नए प्रोडक्ट, इनोवेशन और सर्विस की लॉन्चिंग वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) इवेंट में करती रही है. इसकी शुरुआत कीनोट प्रेजेंटेशन से होती है. इस इवेंट में iPhone के लिए iOS, Mac के लिए MacOS, Apple Watch के लिए WatchOS समेत कई सॉफ्टवेयर वर्जन को लॉन्च किया जाता है. हालांकि, WWDC में कंपनी कई नए प्रोडक्ट्स की जानकारी भी देती है.