नई दिल्ली: टेक जाइंट एपल ने पिछले हफ्ते अपने नए आईफोन्स, आईपैड और आईवॉच लॉन्च की है. लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एपल अक्टूबर महीने में एक और इवेंट का आयोजन करने जा रहा है. जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक एपल अगले महीने होने वाले लॉन्च इवेंट में नए मैकबुक के नए वेरिएंट लॉन्च कर सकता है. इसके अलावा अक्टूबर में एपल ने नए ईयर बड्स भी लॉन्च हो सकते हैं.

एपल पहले हर साल अक्टूबर में लॉन्च इवेंट नहीं रखता था. लेकिन पिछले साल एपल अक्टूबर में हुए लॉन्च इवेंट में मैकबुक एयर और मैक मिनी लैपटॉप लॉन्च किए थे. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं पिछले साल के ट्रेंड को जारी रखते हुए कंपनी इस साल भी अक्टूबर महीने में लैपटॉप सीरीज के अपग्रेडेड वेरिएंट लॉन्च कर सकती है.

मैकबुक प्रो हो सकता है लॉन्च

इस साल एपल बड़े डिस्प्ले साइज मैकबुक प्रो लॉन्च कर सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार एपल जो मैकबुक प्रो लॉन्च करेगा उसका डिस्प्ले 16 इंच हो सकता है. हालांकि इसके बारे में अब तक सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

AirPods में क्या कुछ हो सकता है नया

इस साल की शुरुआत में एपल ने AirPods 2 लॉन्च किया था. AirPods 2 में एपल पहले ही वायरलेस चार्जिंग का विकल्प दिया था. इस बार जो नए AirPods लॉन्च किए जा सकते हैं वो वाटरप्रूफ हो सकते हैं. अब तक AirPods वाटरप्रूफ नहीं है. ये ऐसा अपडेट है जो अगले महीने के इवेंट में देखने को मिल सकता है.