Apple बनी दुनिया की पहली कंपनी जिसकी मार्केट वर्थ 800 अरब डॉलर
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | 09 May 2017 05:51 PM (IST)
सैन फ्रांसिस्को: टेक की दिग्गज कंपनी एपल इंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन पहली बार 800 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया है. इसके साथ ही यह दुनिया की पहली कंपनी बन गई है, जिसकी मार्केट वर्थ ( बाजार मूल्यांकन) 800 अरब डॉलर है. फॉर्चून की रिपोर्ट के मुताबिक, इस खबर के बाद सोमवार को एपल का शेयर 2.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 153.01 डॉलर पर बंद हुआ. इससे पहले निवेश फर्म ड्रेक्सेल हैमिल्टन के विश्लेषक ब्रायन व्हाइट ने एपल के शेयरों का प्राइस टारगेट 185 से 202 डॉलर तय किया था, जो 1000 करोड़ डॉलर से अधिक का बाजार कैपिटल है. गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा नेट वर्थ वाली कंपनी है, जिसका मार्केट वर्थ 653 अरब डॉलर है. इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट है, जिसकी मार्केट वर्थ 532 अरब डॉलर है. मई की शुरुआत में जारी कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजों के मुताबिक एपल ने साल 2017 के पहले तीन महीनों में 5.08 करोड़ आईफोन्स की बिक्री की, जो सालाना आधार पर एक फीसदी कम है. कंपनी के सीईओ टिम कुक ने बिक्री में कमी का कारण ग्राहकों के अगले आईफोन का इंतजार करना बताया, जिसे 2017 के अंत तक जारी किया जाएगा. आईफोन 7 प्लस की बिक्री से कंपनी के रेवेन्यू में एक फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 33.2 अरब डॉलर रही.