नई दिल्ली: एपल का अगला आईफोन सितंबर 2019 में लॉन्च होगा लेकिन फोन का डिजाइन और लुक अभी से ही लीक होने शुरू हो गए हैं. आईफोन XS और आईफोन XS मैक्स के अगले वर्जन को आईफोन XI सीरीज के नाम से जाना जाएगा. लेकिन लॉन्च से कई महीने पहले ही फोन का लीक सामने आ गया है जहां ये कहा जा रहा है कि एपल हुवावे का डिजाइन कॉपी कर सकता है और फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकता है.
रेंडर में ये भी खुलासा किया गया है कि फोन का फ्रंट लुक आईफोन लाइनअप की तरह ही होगा लेकिन फोन का पिछले हिस्से में काफी सारे बदलाव किए जा सकते हैं. जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी होगा. लीक ऐसे समय में सामने आया है जब आईफोन की सेल भारत और चीन में लगातार घट रही है.
बता दें कि आईफोन के अगले फोन में हुवावे मेट 20 प्रो का डिजाइन लिया जा सकता है जो तीन कैमरों के साथ आता है. अगर ऐसा होता है तो तीसरे कैमरे को पहले से मौजूद दो कैमरों के बीच में डाला जा सकता है तो वहीं एलईडी फ्लैश लाइट को ऊपर की तरफ खिसकाया जा सकता है.
लेकिन इस डिजाइन को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि अगर ऐसा डिजाइन आता है तो फोन का वजन थोड़ा बढ़ सकता है तो वहीं कंपनी इसको और बेहतरीन बनाने के लिए फोन में थोड़ा और बदलाव कर सकती है. लेकिन कई लोग ये भी कहा रहें हैं कि इस डिजाइन के बाद फोन का और एपल का पूरा लुक खराब हो जाएगा.