Apple के शौकीन लोगों के लिए आज का दिन अहम है क्योंकि कंपनी की लेटेस्ट iPhone 13 सीरीज को आज से ग्राहक प्री-बुक कर सकेंगे. जानकारी के मुताबिक आज शाम 5.30 बजे से ऐपल ऑनलाइन स्टोर से इसकी बुकिंग की जा सकेगी. खास बात ये है कि इस बार आईफोन लवर्स को इसकी बिक्री के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ रहा है. कंपनी ने अपनी नई सीरीज के तहत चार मॉडल्स पेश किए हैं, जिनमें iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max शामिल हैं.
इस दिन से शुरू होगी शिपिंगApple iPhone 13 सीरीज को ग्राहक 24 सितंबर से खरीद सकेंगे. इसकी सेल 24 सितंबर से शुरू की जाएगी. वहीं आज से यूजर्स Apple iPhone 13 सीरीज के स्मार्टफोन्स को प्री-बुक कर सकते हैं. इन स्मार्टफोन्स को ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और ऐपल के ऑथराइज्ड स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं आईफोन 13 के किस मॉडल के किस वेरिएंट की कितनी कीमत है.
Apple iPhone 13 Mini की कीमतApple iPhone 13 Mini के 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये है. वहीं इसके 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 79,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा स्मार्टफोन के 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 99,900 रुपये तय की गई है.
Apple iPhone 13 की कीमतApple iPhone 13 के 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है. वहीं इसके 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 89,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा स्मार्टफोन के 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 109900 रुपये तय की गई है.
Apple iPhone 13 Pro की कीमतApple iPhone 13 Pro के 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये है. वहीं इसके 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 1,29,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा स्मार्टफोन के 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 1,49,900 रुपये तय की गई है. वहीं इसके 1TB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए आपको 1,69,900 रुपये चुकाने होंगे.
Apple iPhone 13 Pro Max की कीमतApple iPhone 13 Pro Max के 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये है. वहीं इसके 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 1,39,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा स्मार्टफोन के 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 1,59,900 रुपये तय की गई है. वहीं इसके 1TB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए आपको 1,79,900 रुपये चुकाने होंगे.
ये भी पढ़ें
Apple iPhone 13 Price: अमेरिका और यूएई के मुकाबले आईफोन-13 भारत में कितना महंगा है, जानिए
Apple iPhone 13 सीरीज की इस दिन से शुरू होगी बिक्री, जानें कब से कर सकेंगे प्री-ऑर्डर